The Kerala Story Review: 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर युवा पीढ़ी के दर्शकों में विशेष रूप से उत्साह देखने को मिल रहा है. धार्मिक नगरी उज्जैन में दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद कहा कि पूरी फिल्म सच्चाई के इर्द-गिर्द है. इस फिल्म को सभी युवा पीढ़ी के लोगों को देखना चाहिए और खासतौर पर महिलाओं को इस फिल्म को देखकर वर्तमान परिस्थिति को भापना बेहद जरूरी है. 


शुक्रवार को उज्जैन के सिनेमा हॉल में 'द केरला स्टोरी' का पहला दिन था. यहां पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिली. खासतौर पर युवा वर्ग के दर्शकों ने विशेष रूप से फिल्म को सराहा. फिल्म देखकर लौटे वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस फिल्म में पूरी तरीके से सच्चाई बताई गई है. इस फिल्म को युवा वर्ग के लोगों को विशेष रूप से देखना चाहिए. निकिता नामक छात्रा ने बताया कि यह फिल्म सच्चाई के इर्द-गिर्द है और इस फिल्म को देखकर काफी सीख लेने की जरूरत है. यहां तक कि लोगों ने फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.


'चुनाव पर नहीं पड़ेगा फिल्म का असर'
फिल्म देखकर लौटे सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि ऐसी फिल्मों का चुनाव पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, लेकिन समाज पर जरूर असर पड़ेगा. इस फिल्म में बताई गई सच्चाई देखकर लोगों की आंखें खुलेंगी. जिस प्रकार की बातें हमारे सामने अभी तक नहीं लाई गई है वह सभी बातें फिल्मों में बताई गई हैं. यहां तक कि फिल्म को पूरी तरीके से सच्चाई को आधार बनाकर बनाया गया है. इस फिल्म को देखकर कई लोगों का भ्रम भी टूट जाएगा.


परिवार सहित पहुंच रही हैं छात्राएं
आमतौर पर अभिभावक बच्चों को फिल्मों से दूर रखने की सलाह देते हैं, लेकिन द केरला स्टोरी के पहले शो से निकले दर्शकों ने इस बात को बताया कि वह अपने अभिभावकों के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं. छात्रा तृप्ति के मुताबिक वह पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए आई है. फिल्म का जिस प्रकार से ट्रेलर बताया गया था, उससे परिवार के साथ-साथ उसके मन में काफी उत्साह था. जब फिल्म देखी तो काफी हद तक सीख मिली है, जिसे वे भविष्य में ध्यान रखते हुए कदम उठाएंगी.


यह भी पढ़ें: MP Politics: बजरंग दल के मुद्दे पर घिरी कांग्रेस तो दिग्विजय सिंह ने संभाला मोर्चा, कहा- 'मैंने मोहन भागवत को खत...'