The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' पर मध्य प्रदेश में भी मचा घमासान, संस्कृति बचाओ मंच ने कांग्रेस को दी चेतावनी
Madhya Pradesh: संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मंच द्वारा सभी सनातनियों से अपील की जा रही है कि, इस फिल्म का अधिक से अधिक प्रचार करें.
The Kerala Story Controversy: फिल्म द केरल स्टोरी (Kerala Story) पांच मई को रिलीज हो गई. हालाकिं रिलीज से पहले ही राजधानी भोपाल (Bhopal) में संस्कृति बचाओ मंच मैदान में कूद पड़ा. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने केरल स्टोरी दिखाए जाने पर कांग्रेस (Congress) के विरोध पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच (Sanskriti Bachao Manch) और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करंगे.
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कांग्रेसियों की मानसिकता समझ आती है कि, किस प्रकार से मुस्लिमों को खुश करने का प्रयास करते हैं. फिल्म ‘द केरल स्टोरी’में लव जिहाद की जो घटनाएं हुई है उनका पर्दाफाश किया गया है. जो लड़कियां आज तक गायब हैं. उनको दिखाया गया है. इस पर विरोध की क्या आवश्यकता है अगर आप विरोध करोगे तो फिल्म को संस्कृति बचाओ मंच सनातन धर्मियों को टॉकीज में फ्री में दिखाएगा.
मंच की सनातनियों से अपील
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मंच द्वारा सभी सनातनियों से अपील की जा रही है कि, इस फिल्म का अधिक से अधिक प्रचार करें. इस फिल्म को अधिक से अधिक देखें. वहीं संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे इस फिल्म को टैक्स फ्री करें. बता दें फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में दक्षिण राज्य केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी है. फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं को जबरन इस्लाम धर्म में शामिल किया गया है. उन्हें सीरिया भेजा गया.
सुदीप्तो सेन ने निर्देशित की है फिल्म
फिल्म द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है, जिसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी जैसे कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. फिल्म आज पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि इससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. इसके बाद से फिल्म का विरोध शुरु हो गया. फिल्म की रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी के खिलाफ दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया.