Murder Case Solved in Ujjain: उज्जैन जिले के नागदा में हिंदूवादी संगठन के नेता की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती जा रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया था. आरोपी को रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या के पीछे कुछ और लोगों का षड्यंत्र है. पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि हथियार उपलब्ध कराने वाला एक अन्य आरोपी अभी फरार है. 

इसी हफ्ते हुई थी हत्या
नागदा के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े राकू चौधरी की 2 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नागदा में रहने वाले राकेश चौधरी अपने महिदपुर रोड स्थित कार्यालय पर बैठे थे. इस दौरान आरोपी तरुण शर्मा ने उन्हें गोली मार दी. राकू चौधरी की घटना के बाद ही दर्दनाक मौत हो गई. नागदा पुलिस ने इस मामले में तरूण शर्मा निवासी पाडल्या रोड नागदा को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि राकू चौधरी और उसके पिता का कुछ महीनों पहले विवाद हुआ था.


पिता के साथ विवाद के बाद हत्या
पिता के साथ विवाद के बाद दोनों के बीच लगातार रंजिश चल रही थी. आरोपी राकू चौधरी ने तरुण के साथ भी अभद्रता की थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने हत्या का षड्यंत्र रचा. हत्या की वारदात में षड्यंत्र रचने के मामले में पृथ्वीराज सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. पृथ्वीराज सिंह भी नागदा का रहने वाला है, जबकि एक अन्य आरोपी आर्यन अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक आर्यन ने आरोपी तरुण शर्मा को पिस्टल उपलब्ध कराई थी. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इस हत्याकांड में एक-एक बारीकी पर विस्तृत जांच की जा रही है. इस मामले में और भी कोई आरोपी सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी के मुताबिक अभी आर्यन फरार है यदि उसकी शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो उस पर इनाम भी रखा जाएगा.


आरोपियों के घर पर पुलिस तैनात
हत्या की वारदात के बाद से ही नागदा के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. इस वारदात के बाद दो बार आरोपियों के घर पर पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है जिसे ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस द्वारा यदि सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते तो यहां पर बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी.


यह भी पढ़ें:


Coronavirus Death: सामने आ रहा है तीसरी लहर का भयावह रूप, झारखंड में कोरोना से हुई पहली मौत


New Year Party: जश्न के जोश में होश खोया तो खैर नहीं, जबलपुर पुलिस ने जारी की चेतावनी