Corona Update Jabalpur: जबलपुर में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित (Covid Patients) मरीजों का आंकड़ा घट गया. मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार 106 नए पॉजिटिव केस मिले, वहीं 398 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. अब जिले में कोविड के एक्टिव केसों (Covid Active Cases) की संख्या 1968 हो गई है.


तीसरी लहर का असर हो रहा है कम
जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर का असर लगातार कम होता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार रात पांच हजार 109 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें करीब दो फीसद संक्रमण दर से कोरोना के 106 मरीज मिले. कोरोना से मिली राहत का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि 25 जनवरी को संक्रमण दर 18.96 फीसदी थी. उस दिन 24 घंटे में कोरोना के 970 मरीज मिले थे. एक पखवाड़े बाद आठ फरवरी को जिले में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 2.07 फीसद पर जा गिरी. 398 लोग ठीक हुए.


संक्रमित छात्र भी देंगे बोर्ड की परीक्षा
वहीं दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स के लिए भी राहत की खबर आई है. 17 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में भी परीक्षा में बैठने मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी आदेश में सभी परीक्षा सेंटर्स में आइसोलेशन रूम अलग से बनाने के निर्देश दिए गए हैं. स्टूडेंट्स केंद्राध्यक्ष को कोरोना संक्रमण की जानकारी देकर आइसोलेशन रूम (Isolation Room) में बैठकर एग्जाम दे सकेंगे. वहीं दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी अलग से सुविधा देने कहा गया है.


यह भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर में कोरोना से 'मृत' बताया गया शख्स प्रशासन के सामने पहुंचा, जानिए फिर क्या हुआ?


अजीबोगरीब मामला: जब 'मृत' व्यक्ति जिंदा होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा, सब रह गए हैरान