(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: हनुवंतिया में छठे 'जल महोत्सव' का आज से होगा आगाज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ
मध्य प्रदेश के हनुवंतिया में छठा 'जल महोत्सव' आज से शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इस बार जल महोत्सव जनवरी 2022 तक चलेगा.
मध्यप्रदेश का गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू में आज से छठे जल महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे हनुवंतिया आकर महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री यहां करीब 2 घंटे तक रुकेंगे और शाम को 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि इस साल जल महोत्सव जनवरी तक चलेगा.
जल महोत्सव के दौरान ये होंगे आकर्षण के केंद्र
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का केंद्र रहेंगे. पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे.
जल महोत्सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा. जल महोत्सव में साहसिक खेलों को ध्यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है.
104 लग्जरी स्विस टेंट्स को 1 नवंबर से किया जा चुका है संचालित
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों में सदैव अग्रणी रहा है. इसी श्रृंखला में सनसेट डेजर्ट कैम्प के साथ मिलकर इंदिरा सागर बांध में स्थित हनुवंतिया टापू में टेन्ट सिटी का संचालन 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए शुरू किया जा चुका है. टेंट सिटी में 104 लग्जरी स्विस टेन्ट्स के साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की भी सुविधा हैय
नेशनल टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित हो चुका हनुवंतिया टापू
हनुवंतिया टापू इंदिरा सागर बांध के तट पर स्थित अद्भुत और अविश्वसनीय पर्यटन स्थल है. यहां पर्यटन विभाग ने रि़ज़ॉर्ट बनाया है. जल महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य राज्य को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है. इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्विप जलमार्ग साधनों द्वारा आपस में संबद्ध हैं. बता दे कि जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें
Sehore News: बीजेपी जिलाध्यक्ष के गढ़ में रेतमाफिया बेखौफ, प्रशासन रोकने में हो रहा नाकाम
Madhya Pradesh: इंदौर में लाखों रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने रखा इतने हजार का इनाम