(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: पानी की समस्या से तंग महिला ने छोड़ा ससुराल, कांग्रेस ने BJP को घेरा, जानें पूरा मामला
बिजली और पानी की समस्या से तंग आकर उसकी पत्नी उसको छोड़ अपने मायके कर चली गई है. मामला चिखला गांव का है. इस गांव में कई महीनों से पानी की समस्या है.
Water Scarcity in Katni: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बिलहरी पंचायत के एक गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वो व्यक्ति ये कहता नजर आ रहा है कि बिजली और पानी की समस्या से तंग आकर उसकी पत्नी उसको छोड़ अपने मायके कर चली गई है. मामला चिखला गांव का है जहां रहने वाले बारेलाल का कहना है कि पानी और बिजली की समस्या के चलते उसकी पत्नी से उसकी रोज लड़ाई होती थी. उसकी पत्नी को पानी भरने के लिए 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. जबकि उसके खेत के पास बोरिंग है, पर बिजली नहीं होने से मोटर नही चलती थी. जिस कारण पानी दूर गांव से भरना पड़ता था. इसी से तंग आकर मजदूर बारेलाल की पत्नी उसे छोड़ कर मायके चली गई है. बारेलाल ने कहा कि इसकी पूरी जवाबदारी बिजली विभाग की है.
कई महीनों से है पानी सकंट
वहीं गांव के लोगों का कहना है कि कई महीनों से गांव मे पानी का सकंट है और ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब पड़े हैं. कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. पानी नहीं होने के चलते उनकी दो फसल खराब हो गई हैं. उनको भी 5 किलोमीटर दूर से पानी भर कर लाना पड़ता है. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल जीवन मिशन योजना हो, या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा परियोजना हो, इसका लाभ कटनी जिले के वासियों को नहीं मिल पा रहा है. आलम तो यह आ गया अब तुलसी बाई भी घर छोड़कर मायके जाने की बात कर रही है.
पानी की समस्या से परेशान है कटनी
क्षेत्र में आज पानी की बहुत अधिक समस्या हो रही है. ठंड में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो गर्मी में तो बहुत दिक्कत होगी. लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि अफसर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लोग कोसों दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. भाई महेश सोनी रमेश जाट ने बताया नर्मदा मैया का पानी यदि नदी में जुड़ जाए तो पानी की समस्या का समाधान हो सकता है. वही कांग्रेस नेताओं ने लोगों को आ रही पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम के सामने खाली बाल्टी हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार को घेरा. नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा पानी दो पानी दो शिवराज सरकार नहीं चलेगी तानाशाही जनता को पानी दो.
यह भी पढ़ें:
UP News: बलरामपुर में बीजेपी नेता ने दिखाई गुंडई, दलित रोजगार सेवक को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा