Indore Crime News: इंदौर में रह रही एक पूर्व कलेक्टर के घर में आधी रात को चोर घुस गए.बदमाशों ने पूर्व कलेक्टर डॉ. रेणु पंत और उनके पति डॉ. ललित मोहन पंत और परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे. यह वारदात संपत हिल्स स्थित उनके बंगले पर शनिवार को हुई. ये बदमाश आलमारियों में रखी नगदी और जेवरात अपने साथ ले गए. इसके अलावा वो 14 गोल्ड मेडल भी अपने साथ ले गए हैं. पुलिस ने पड़ोसी के घऱ से अंदर आकर बंधक बनाए गए परिवार को निकाला. 


पुलिस को किस गिरोह पर है शक


पंत ने पुलिस को सीसीटीवी में कैद हुए चार बदमाशों के फुटेज सौंपे हैं. पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि ये चड्‌डी बनियान गिरोह हो सकता है.


क्या दिख रहा है सीसीटीवी फुटेज में


पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश बड़े आराम से डॉक्टर पंत के घर में लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने सबसे पहले रात के दो बजे कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाया. इसके बाद आउट हाउस में वो कुत्ते और चौकीदार को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर देते हैं. बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसते हैं. इसके बाद बदमाशों ने सभी कमरों की कुंडी बाहर से लगा दी. इसके बाद वो हॉल और और ऊपर के कमरों में रखी आलमारियों से नगदी और जेवर लूटकर ले गए.  पूर्व कलेक्टर पंत ने बताया है कि बदमाश उनके और उनके पति के 14 मेडल भी लूट ले गए हैं. 


डॉक्टर पंत ने बताया कि उकी बेटी डॉक्टर पल्लवी और दामाद डॉक्टर गौरव पुरोहित अपनी तीन दिन की बच्ची को सुला रहे थे. इसी दौरान उन्हें घर में चोर होने का पता चला.उन्होंने अंदर से गेट बंद किया और फोन कर हमें सूचना दी. इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पड़ोसी की छत के रास्ते आकर हमें बाहर निकाला.


ये भी पढ़ें


MP News: सीएम शिवराज ने किया कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, इतने लाख करोड़ का है प्रोजेक्ट