Bhopal News: मध्य प्रदेश के अंदर इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन बीते दिवस किया गया था.इसमें वरिष्ठ नेताओं के फीडबैक के आधार पर कई निर्णय लिए गए हैं. इसे देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी संगठन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके तहत कई जिलों के जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर नए लोगों को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही साथ ऐसे नेता जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं, उन्हें मनाने और शांत करने को लेकर भी पार्टी रणनीति बना रही है.
क्या क्या बदलाव कर सकती है बीजेपी
जो नेता बागी हो सकते हैं उन्हें पहले ही एडजेस्ट करने की बात कही जा रही है. भोपाल में ही कोर कमेटी की बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने फीडबैक दिए हैं.इस बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भगवानदास सबनानी, राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
संभावित बागियों पर है नजर
पार्टी की आगामी रणनीति के अनुसार क्षेत्र में सक्रिय और विश्वासपात्र जिला अध्यक्षों की नियुक्ति बड़े पैमाने पर की जाने की संभावना है. वहीं जो जिला अध्यक्ष चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें उनके दायित्व से मुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही साथ ऐसे लोगों को अधिक अवसर दिया जाएगा जिनकी संगठन में पकड़ मजबूत हो और जो अधिक सक्रियता के साथ मैदान में डटे रहे है. बीजेपी का फोकस उन नेताओं पर विशेष तौर पर है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में आ जाने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे नेताओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए कोर कमेटी ने विशेष रणनीति बनाई है.
ये भी पढ़ें
MP News: मध्य प्रदेश को फिर मिलेगी खोई हुई पहचान, जानें- क्या है उम्मीद की बड़ी वजह