Air Traffic in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजा भोज विमानतल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यहां सेआने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि और विमानतल पर मिलने वाली सुविधाओं के चलते भोपाल एयरपोर्ट यात्रियों को रास आने लगा है.इसकी वजह से लगातार लाखों की संख्या में यात्री अब भोपाल से देश के कोने-कोने में यात्रा कर रहे हैं.


किस महीने कितने यात्रियों ने किया सफर


यदि आंकड़ों पर गौर करें तो भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बीते एक साल के दौरान लगभग चार लाख तक यात्रियों के आवागमन की संख्या में इजाफा हुआ है.बीते महीनों पर ही यदि नजर डालें तो जहां फरवरी में लगभग 98 हजार यात्रियों ने सफर किया था. वहीं मार्च में यह आंकड़ा एक लाख पार कर गया है.यानी कि हर महीने यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.इसकी वजह से फ्लाइट मूवमेंट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही साथ कार्गो का आंकड़ा भी अब 250 टन से बढ़कर लगभग 420 टन पर पहुंच गया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.


फ्लाइटों की संख्या बढ़ने के चलते अब इंडिगो ने कार्गो पर विशेष फोकस किया है. सूत्र बताते हैं कि जैसे ही भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलेगा, वैसे ही विदेशों के लिए भी कार्गो की बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी. यह सभी आंकड़े एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से पैसेंजर और फ्लाइट मूवमेंट  रिपोर्ट जारी करने के बाद निकल कर सामने आए हैं. इनसे स्पष्ट होता है कि राजा भोज विमानतल पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यदि इसी प्रकार से आंकड़ा बढ़ता रहा तो प्रबंधन को उम्मीद है की इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 10 से 15 लाख के बीच पहुंच जाएगा. 


क्या कहना है एयरपोर्ट प्रबंधन का


इस संबंध में जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने राजा भोज एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी से चर्चा की उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे यात्रियों का रुझान बन रहा है वैसे-वैसे एयरलाइंस कंपनियां भी अधिक से अधिक झुकाव दिखाने लगी हैं. इसका असर आने वाले दिनों में बेहतर कनेक्टिविटी के रूप में देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें


MP Politics: इंदौर क्रमांक-तीन सीट से फिर बेटे को टिकट दिला पाएंगे कैलाश विजयवर्गीय? बीजेपी-कांग्रेस में हैं इतने दावेदार