Sehore News: सीहोर के रेहटी शाहगंज सहित क्षेत्र  में चल रही समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी अव्यवस्थाओें की भेंट चढ़ रही है. इसके कारण खरीदी केंद्रों पर किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी-लंबी कतार लग गई हैं. सरकार ने धान खरीदी के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि घोषित की है, लेकिन किसानों के पास अब भी बड़ी संख्या में धान की उपज है. खरीदी केंद्रों पर धान की तुलाई करके खुले आसमान के नीचे ही रखी जा रही है. ऐसे में जहां इन केंद्रों पर जगह नहीं होने से तुलाई कार्य बेहद धीमा चल रहा है, तो वहीं खराब मौसम होने से यदि बारिश हो गई तो बड़ी मात्रा में धान खराब हो सकती है.


डीएम ने दिए धानी खरीदी में तेजी लाने के निर्देश
धान खरीदी कार्य में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन रेहटी एवं बायां क्षेत्र में स्थिति यह है कि पहले जहां दो-तीन तौलकांटे चल रहे थे तो अब वहां पर एक-एक तौल कांटे से तुलाई की जा रही है. बायां स्थित साहू वेयर हाउस पर किसानों की उपज इतनी ज्यादा आ गई है कि वहां रखने की ही जगह नहीं है. धान का भंडारण एवं उठाव नहीं होने के कारण वेयर हाउस के सामने खुले आसमान के नीचे धान की बोरियां रखी गई हैं. वेयर हाउस भी अंदर से पूरी तरह भरा हुआ है इधर रेहटी मंडी में भी यही हाल है. धान का उठाव नहीं होने के कारण खुले में धान पड़ी हुई है.


किसानों को नहीं मिल रहे एसएमएस
समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं. एसएमएस मिलने के बाद ही उन्हें अपनी उपज लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचना है, लेकिन उनका नंबर आ गया है औैर उन्हें आज तक एसएमएस नहीं मिला. जब वे खरीदी केंद्र पर उपज लेकर पहुंचे तो उसे लेने से भी इंकार कर दिया गया. ऐसी स्थिति लगभग सभी धान खरीदी केंद्रों पर देखने को मिल रही है. एसएमएस की शिकायतें ज्यादातर किसान कर रहे हैं.


खरीदी में चल रही है धांधली
बायां स्थित साहू वेयर हाउस पर अपनी उपज लेकर पहुंचे किसान महेश चौहान, बुलकीचदं  ने आरोप लगाया है कि धान खरीदी में पूरी तरह से धांधली की जा रही है. सेटिंग करके पहले कई लोगों की धान खरीद ली गई है औैर अब किसानों से धान लेने में आना-कानी की जा रही है. किसानों का कहना है कि अब भी किसानों के पास बड़ी मात्रा में धान की उपज है, लेकिन खरीदी केंद्रों पर हो रही अव्यवस्थाओं के कारण उनकी धान की तुलाई नहीं हो पा रही है. एसएमएस भेजने में भी गड़बड़ियां की जा रही है. किसानों को समय पर एसएमएस नहीं मिल रहे हैं और वे परेशान हो रहे हैं.


 यह भी पढ़ें:


Bhopal Corona Update: भोपाल में भी कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, पॉजिटिविटी रेट हुआ 6.4 प्रतिशत


MP News: कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने को लेकर आए दिशा-निर्देश, जानिए कैसे मिलेगी अस्पताल से छुट्टी