प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर मंदिर में मुस्लिम श्रद्धालु जुनैद ने दर्शन किया जिसके बाद से बवाल हो गया है. मुस्लिम युवक जुनैद के मंदिर में प्रवेश को लेकर के महामंडलेश्वर ने विरोध जताया है. इन सबके बीच महाकालेश्वर मंदिर समिति ने पूरे मामले में किसी भी प्रकार की आपत्ति का विरोध किया है.


महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले जुनेद इदरीश शेख पिछले 5 सालों से अपने मित्र श्याम कुमार और शम्मी जायसवाल के साथ महाकालेश्वर मंदिर आ रहे हैं. जुनैद इदरीश ने हाल ही में भगवान महाकाल के दरबार में एक फिर पहुंच कर अपनी आस्था प्रकट की. जुनैद के मुताबिक भगवान महाकाल के प्रति उनकी अटूट आस्था है. जुनैद ने "जय श्री महाकाल" बोलते हुए शिव भक्तों को मंदिर आने का आमंत्रण तक दे डाला.


महामंडलेश्वर ने जताया विरोध
हालांकि इस पूरे मामले में हिंदूवादी संगठनों के साथ साथ महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने भी अपना विरोध जताया है. महामंडलेश्वर आचार्य शेखर के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर आने में किसी को कोई आपत्ति नहीं है, मगर मंदिर की परंपरा और वेशभूषा का सभी को ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्ग विशेष का युवक सिर पर टोपी पहनकर मंदिर परिसर में घूमता रहा, इस पर उन्हें आपत्ति है.


दूसरी तरफ महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी के मुताबिक मंदिर में सभी धर्म के श्रद्धालु आस्था रखते हैं और सभी को नियमानुसार मंदिर में आने की अनुमति भी है. उन्होंने बताया कि जुनैद ने मंदिर में प्रसाद का वितरण भी करवाया.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी बालागुरु के मुताबिक जुनेद इदरीश शेख शिव भक्त हैं. वे कई सालों से उनके संपर्क में है. वे अक्सर महाकाल मंदिर आते हैं और समय-समय पर धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Bus Accident: देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस, अबतक 11 लोगों की मौत


PM Modi in Italy: पीएम मोदी के इटली दौरे का आखिरी दिन, आज जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा