Madhya Pradesh में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अभी बारिश के लिए लोगों को कितना करना होगा इंतजार
MP News: मध्य प्रदेश में इस बार मार्च के महीने से ही गर्मी शुरू हो गई थी. मौसम विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र कुमार गुप्त के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार धीरे-धीरे तापमान नीचे की ओर आ रहा है. हालांकि, कुछ और दिनों तक तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा लेकिन झमाझम बारिश (Rain) के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. बारिश के पहले लोगों को प्री-मानसून (Pre Monsoon) का बेसब्री से इंतजार है. मध्य प्रदेश में इस बार मार्च के महीने से ही गर्मी शुरू हो गई थी. मौसम विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र कुमार गुप्त (Dr Rajendra Kumar Gupta) के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक पारा वर्तमान समय जैसा ही रहेगा. डॉ गुप्त के मुताबिक मालवा अंचल में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया था, जो धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है. अभी तापमान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास है. इसी तरह पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
25 मई से 2 जून तक नौतपा
ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बा वाला के मुताबिक 25 मई से 9 जून तक नौतपा रहेगा. इस दौरान तापमान बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा नौतपा के दौरान दोपहर के समय लू भी चलती है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नौतपा के दौरान यदि बारिश होती है तो फिर मानसून सामान्य रहता है. ये पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है, लेकिन यदि नौतपा के दौरान बारिश नहीं होती है और गर्मी रहती है तो अच्छी बारिश होने की संभावना बनती है.
प्री-मानसून का इंतजार
मानसून के पहले प्री-मानसून आता है जिसमें तेज हवा के साथ बारिश होती है. इस बार मई महीने के अंतिम दिनों और जून महीने के पहले सप्ताह में प्री-मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है. प्री-मानसून आने के बाद फिर मानसून आने का आकलन स्पष्ट हो जाता है.
ये भी पढ़ें: