Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में चोरों के गिरोह की गोलीबारी में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गोली चलाने वाला आरोपी सद्दाम घटना के बाद फरार हो गया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यहां बता दें कि इसके पहले गुरुवार (29 जनवरी) को छिंदवाड़ा में भी पुलिस के एएसआई को टैंकर चालक ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था.
दरअसल, सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की घटना सामने आई थी. इस घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को गुरुवार (18 जनवरी) की रात एक संदिग्ध गिरोह के बारे में जानकारी मिली. गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा छिंदवाड़ा बाईपास पर घेराबंदी की गई. पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया लेकिन तभी कुछ दूरी पर खड़े चौथे आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के फायरिंग कर दी. गोली हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को लग गई. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया. जबकि घायल कांस्टेबल राकेश ठाकुर को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
घायल कांस्टेबल राकेश ठाकुर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया. नागपुर में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की मौत हो गई. इस संबंध में सिवनी एसपी राकेश सिंह के मुताबिक मृतक हेड कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार (19 जनवरी) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों जनक सिंह, प्रवीण वैष्णव, गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी फरार हो गया. जिसकी आसपास के जिलों में तलाश की जा रही है.
17 साल से सेवा में थे कांस्टेबल
आरोपियों के पास से 1 पिस्टल सहित 20-25 राउंड कारतूस जब्त किया है. बताया जाता है कि मृत प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर सिवनी के केवलारी के रहने वाले थे. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. परिवार में बूढ़े पिता वीरेंद्र ठाकुर और माता रामदेवी ठाकुर हैं. राकेश के पांच भाई राजा बाबू, राजेश, यशवंत, राकेश और तरुण हैं. उनकी शिक्षा केवलारी में पूरी हुई थी. उन्होंने कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी सिवनी में की थी. वह पुलिस विभाग में पिछले 17 साल से सेवा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: