MP News: चोरों ने थानेदार को भी नहीं छोड़ा, घर में ताला लटका कर लाखों रुपये की सामान की चोरी
चोरों ने थानेदार के घर के ताले चटका कर ₹5 लाख की चपत लगा दी. इस मामले में थानेदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
![MP News: चोरों ने थानेदार को भी नहीं छोड़ा, घर में ताला लटका कर लाखों रुपये की सामान की चोरी thieves did not even spare the police officer Looted more than Five Lakh Rupees ann MP News: चोरों ने थानेदार को भी नहीं छोड़ा, घर में ताला लटका कर लाखों रुपये की सामान की चोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/61561e2c4aad6e712a87be4160f01a77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: उज्जैन में चोरों ने थानेदार के घर के ताले चटका कर ₹5 लाख की चपत लगा दी. इस मामले में थानेदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वैसे तो ठंड के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती है लेकिन कोरोना काल होने की वजह से वारदातों में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है. चोर अब पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की पाॅश कॉलोनी बसंत विहार में रहने वाले सब इंस्पेक्टर संजय राजपूत के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर राजपूत के घर के ताले चटका कर लाखों रुपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर गए. घटना के समय संजय राजपूत राजगढ़ में ड्यूटी पर तैनात थे. जब उन्हें पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी तो वे उज्जैन पहुंचे और उन्होंने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
अभी तक चोरों का कोई सुराग पता नहीं लगा
नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है लेकिन वारदात को सुलझाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं, आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. बताया जाता है कि चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ किया है. चोरी गए माल की कीमत लगभग ₹500000 आंकी जा रही है.
नाइट कर्फ्यू के दौरान भी चोर सक्रिय
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है. इस कर्फ्यू के बीच चोरी की वारदात हो जाना बेहद चौंकाने वाली बातें है. हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा मगर इस पूरे घटनाक्रम में रात्रिकालीन गश्त और कर्फ्यू दोनों आदेशों का पालन को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी ठिठुरन, अगले कुछ दिनों में हो सकती है बारिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)