Indore Covid Update: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. कोरोना की तीसरी लहर ने आते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. एक बार फिर कोरोना के 24 घण्टे में 645 व्यक्तियों के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इससे स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.


रेंडम टेस्टिंग की जा रही
इन्दौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ती ही जा रही है जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रेंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिये गए करीब 9,602 नागरिकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सैंपल की जांच की रिपोर्ट रविवार देर रात जारी की गई.


 संक्रमित मरीजों की संख्या 3182 
जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 645 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया. इन सभी व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. हाल ही के पिछले कुछ दिनों से में यह आंकड़ा 600 से उपर ही आ रहा है. रविवार तक इलाज करा रहे संक्रमित मरीजों की संख्या 3182 है.


संक्रमण दर बढ़कर 6.72 फीसदी
इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया के अनुसार रविवार आए मरीजों की संख्या 645 है और संक्रमण दर बढ़कर 6.72 फीसदी हो गई है जो कि काफी ज्यादा चिंताजनक है. सभी मरीज सामान्य स्थिति में हैं वहीं हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 146 मरीज डिस्चार्ज किये गए.


नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं
बहरहाल इन्दौर जिला प्रशासन और निगम द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिना मास्क 200 रुपए चालान करने की बात की गई है. कई जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात भी की जा रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कोई जागरुकता अभियान या मास्क को लेकर  कार्रवाई नहीं देखी जा रही जिसका सीधा असर स्वास्थ विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन में बढ़ती मरीजो की संख्या के आंकड़ों में देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Sehore News: कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे गरीब, 4 साल की बच्ची खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर


Madhya Pradesh News: लापरवाही की हद! प्रशासन पहुंचा घर तो कोरोना पॉजिटिव कर रहा था शराब पार्टी, जानें फिर क्या हुआ