Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर भी जानलेवा साबित हो रही है. कोरोना का भय इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि इसकी चपेट में आने से युवा भी अपनी जान नहीं बचा पा रहे हैं. एमपी के सागर में एक के बाद एक लगातार दो दिनों में दो युवा वर्ग के लोगों की जान चली गई. इससे एक बार फिर दहशत का माहौल बढ़ रहा है.


22 वर्षीय युवती और युवक ने दम तोड़ा
मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना के 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा पहली और दूसरी लहर को मिलाकर है. इसी तरह प्रदेश में अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,538 पहुंच गई है. अभी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा थमा हुआ था लेकिन एक बार फिर धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ रहा है. सागर में सोमवार को 22 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार को भी 22 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया.


सागर  के चिकित्सक उमेश पटेल के मुताबिक दोनों ही मरीजों में एक समान लक्षण थे. उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और निमोनिया के लक्षण के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. दोनों का ऑक्सीजन लेवल 98-99% प्रतिशत से घटकर 60% पर पहुंच गया था. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि जेसी नगर में रहने वाला युवक मजदूरी करता था. वह 1 जनवरी से बीमार था, उसने प्रथम दृष्टया मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चलाया. इसके बाद जब 10 जनवरी को उसकी अधिक तबियत बिगड़ गई और सांस लेने में दिक्कत आने लगी, तब उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 


प्रदेश के सागर ही नहीं बल्कि इंदौर, सीहोर सहित दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं मगर युवा वर्ग के लोगों की मौत की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.


तेजी से बढ़ रहे है मरीज
दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश के बड़े हॉटस्पॉट की बात की जाए तो उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल आदि शहरों में तेजी से पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. कोरोना की रफ्तार में लगभग 41% की बढ़ोतरी हुई है.


राजस्व मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित
सागर में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि वीआईपी भी कोरोना से जूझ रहे हैं. 1 सप्ताह पहले प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी संक्रमित हो चुके हैं. सागर का प्रतिनिधित्व करने वाले गोविंद सिंह राजपूत की तबीयत ठीक है. 


ये भी पढ़ें:


Indore Covid Update: इन्दौर में कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले आए सामने


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सूर्य नमस्कार कार्यक्रम रद्द, जानें कैसे हैं हालात