Lawrence Bishnoi News: इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता कहे जाने वाले एक बीजेपी नेता द्वारा व्हाट्सएप कॉल नहीं उठाया गया तो खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले शख्स ने वॉइस मैसेज पर जान से मारने की धमकी दे डाली. दरअसल बीजेपी नेता अमरदीप सिंह को 19 जनवरी को व्हाट्सएप के जरिए कॉल आया था. कॉल नहीं उठाने पर बदमाश ने वॉइस मैसेज भी किया. अब इस मामले की क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई है. फरियादी द्वारा दिए गए नंबर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. 


ये है मामला
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बीजेपी के एक नेता और व्यापारी को धमकाने का मामला सामने आया है. मामले से इंदौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वॉइस मैसेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.


दरअसल प्रदेश में इंदौर शहर की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है यहां पर कई छोटे-बड़े व्यापारी हैं जिन्हें कई बार छोटी-बड़े गैंग्स के माध्यम से धमकियां मिलती हैं. इधर एक बार फिर से देश का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बीजेपी के नेता और व्यापारी अमरदीप सिंह को धमकी मिलने का मामला सामने आया है.


बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को जहां पूरा देश श्रीराम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव की तैयारी कर रहा था. इस दौरान बीजेपी नेता अमरदीप सिंह को व्हाट्सएप कॉल आया जिस पर से उन्होंने व्हाट्सएप कॉल नहीं उठाया तो कुछ ही देर बाद वॉइस मैसेज आया और वॉइस मैसेज में कहा गया कि फोन उठा लो तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं और उसने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई कहा इसके बाद बीजेपी नेता ने पूरे मामले में संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को पूरे जानकारी दी.


मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच द्वारा वॉइस मैसेज और व्हाट्सप कॉलिंग के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिक रूप से बताया जा रहा है कि जिस नंबर से कॉल आया था वह नंबर बंद हो चुका है, लेकिन प्राथमिक रूप से अधिकारियों का कहना है कि "भगवान" के नाम से ट्रूकॉलर पर नजर आ रहा नंबर लोकल भी हो सकता है.


बता दें इससे पहले भी तमाम लोगों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिल चुकी हैं. बीजेपी नेता विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर शहर के प्रभारी भी रहे हैं और अभी फिलहाल वह ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बीजेपी उपाध्यक्ष पद पर हैं और निजी व्यापार व्यवसाय भी करते हैं फिलहाल क्राइम ब्रांच नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें MP News: मध्य प्रदेश में भगवान राम से जुड़े स्थान बनेंगे पर्यटक स्थल, CM मोहन यादव ने किया एलान