Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) में एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि वे मॉबलिंचिंग (Mob Lynching) और दंगों जैसी घटनाओं को लेकर सख्त हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद ग्वालियर (Gwalior) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक के हाथ पीछे बांधकर उसे सडक पर गिराकर पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं. भीड़ युवक को इतना पीट रही है कि उसके मुंह से झाग तक निकल रहा है. उस बंधे हुए युवक को कुछ लोग उठाकर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं.पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


ग्वालियर में कहां का है वीडियो


पता चला है कि यह वीडियो ग्वालियर के फालका बाजार इलाके का है. वहां युवक को लोगों ने किसी दुकान से साइकिल चुराने के शक में पकड़ा था. जिन लोगों ने उसे पकड़ा उन लोगों ने उसके हाथ पीछे बांधकर बीच सड़क पर पटक कर खूब पीटा. इस वीडियो की खास बात यह है कि घटनास्थल शहर का सबसे भीड़ भरा इलाका है. इसके बाद भी किसी ने भी उस युवक को बचाने या पुलिस को सूचना देने की जहमत तक नहीं उठाई. भीड़ तमाशबीन बनी रही.


पुलिस ने क्या कहा है


मीडिया में यह मामला आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपियों की तलाश की. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शुक्रवार को दावा किया कि मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें


GWALIOR VIRAL VIDEO: ग्वालियर में युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने अभी तक नहीं की है कोई कार्रवाई


MP News: LPG के दाम बढ़ते ही उज्जैन में सिलेंडरों से चोरी हो रही है गैस, एजेंसी पर काम करने वाला हॉकर ही निकला चोर