मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में एक ही परिवार की तीन नाबालिग लड़कियां तालाब में डूब (Drowned) गईं. इससे उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे गांव में गम का माहौल है. मृतकों में दो सगी बहनें थीं. इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी शोक जताया है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मदद की मांग की है.
कहां की है यह घटना
मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम दलावदा में कुशवाहा परिवार की तीन बेटियां तालाब में डूब गईं. तीनों की उम्र 12 से 15 साल के बीच थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले एक लड़की का पैर तालाब में फिसल गया. इससे वह गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के चक्कर में दोनों लड़कियां भी तालाब में उतर गईं. इसके बाद तीनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतका के नाम गायत्री पिता प्रकाश कुशवाहा, आरती पिता प्रकाश कुशवाहा और राधा पिता लालाराम कुशवाहा है.
तीन लड़कियों के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों मौके पर पहुंचे. वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई. तीनों के शवों को तालाब से निकाला गया. इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. इस घटना को लेकर दलावदा के साथ-साथ आस-पास के गांव में भी गम का माहौल है.
एक साथ हुआ तीनों का अंतिम संस्कार
कुशवाहा परिवार की तीनों बेटी गायत्री, राधा और आरती का गांव के श्मशान घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ग्रामीणों ने बताया कि बालिकाओं को तैरना नहीं आता था.
यह भी पढ़ें