मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए हैं. बताय जा रहा है कि यहां एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. इस दुर्घटना में  पुलिस आरक्षक सहित एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.


2 पुलिस आरक्षकों के परिवार के 6 लोग में कार से मुरैना जा रहे थे


वहीं बीनागंज पुलिस थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि हादसा बुधवार सुबह साढ़े चार बजे ग्वालियर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरखेड़ा गांव के पास हुआ.उन्होंने बताया कि पुलिस के दो आरक्षकों के परिवार के छह लोग कार में सवार होकर मुरैना में अपने घर दिवाली मनाने जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई.


तीन की दुर्घटना में हुई मौत 3 गंभीर रूप से घायल


भदौरिया ने बताया कि हादसे में आरक्षक देवेंद्र दुबे (26), अलका शर्मा (34) और अलका की तीन साल की बेटी प्रियांशी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक अन्य आरक्षक नीरज शर्मा और उनका बेटा और दुबे की पत्नी घायल हो गए. घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरक्षक शाजापुर जिले में तैनात थे. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां


UP Varanasi South Election 2022: वाराणसी दक्षिणी सीट पर 8 बार से BJP का है कब्जा, कौन भेदेगा यह अभेद्य किला? जानें भविष्यवाणी