इंदौर: जीई रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के नाम से कंपनी बनाई और कई लोगो से करोडों रुपये निवेश करवाकर ठगने वालों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.ये गिरफ्तारियां राजस्थान से की गई हैं.पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस का आशंका है कि इस गिरोह के कुछ सदस्य विदेश में भी हो सकते हैं.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


इंदौर डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए तीनो आरोपियों ने देशभर से जीई रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश करवाया. बाद में ये लोग खातों में जमा रकम लेकर रातों-रात फरार हो गए. इसके बाद इन लोगों ने अपने फोन और कंपनी की वेबसाइट भी बंद कर दिए थे. इसकी शिकायत पीड़ितों ने इंदौर पुलिस को की थी.


पीड़ितों की शिकायत के आधार पर इंदौर पुलिस ने मोबाइल नंबर और खातों आधार पर गुजरात और राजस्थान में छापे मारे. इसके बाद पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.वही पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया की उन्होंने जीई रिन्यूएबल एनर्जी के नाम से कंपनी बनाई थी.उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप बना कर लोगों को लिंक भेजा और कहा कि कंपनी में निवेश करने पर डबल मुनाफा मिलेगा.


डबल मुनाफे का मायाजाल


आरोपियों ने शुरुआत में मुनाफा भी दिया. लेकिन बाद में एक दूसरे को जोड़ने का प्रस्ताव दिया और कहा कि कमिशन मिलेगा. इसके लिए लोगों के अकाउंट भी बना लिए. इसमें कमीशन की राशि भी दर्शाई गई थी.लेकिन नवंबर 2022 में आरोपियों ने कुछ दिनों के लिए स्कीम निकाली और करोड़ों रुपये लेकर रातों-रात फरार हो गए थे.


इस मामले में इंदौर पुलिस ने फिलहाल इस अंतरराज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.पुलिस को आशंका है कि आरोपी विदेशों में बैठकर इस गिरोह का संचालन कर रहे हैं.


गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब इंदौर शहर में पैसा डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई हो.कई बार देखा गया है कि धोखेबाज भोले-भाले लोगो को पहले तो मोटा मुनाफा देने की बात करते हैं और उनसे उनकी पसीने से कमाई हुई जमा पूंजी को जालसाजी हड़प कर फरार हो जाते हैं. इसके बावजूद इससे आम लोग धोखेबाजो की बातों और लालच में आकर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें


Indore News: बेलश्वर महादेव मंदिर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को भी करना था हवन, इस वजह से नहीं पहुंच पाए थे