भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक दिवसीय दौरे पर 22 अप्रैल को भोपाल (Bhopla) आ रहे हैं. अमित शाह के इस दौरे से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री के इस दौरे को देखते हुए प्रशासन भी पूरे तरीके से अलर्ट मोड पर है. गौरतलब है कि शाह की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर से पुलिस बल बुलाया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है. 

 

केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी

बता दें कि अमित शाह के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में पुलिस प्रशासन भी ताबड़तोड़ लगा हुआ है. केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. शाह की सुरक्षा के लिए कम से कम 3 से 4 हजार जवान तैनात रहेंगे, गृहमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी व्यवस्था को लेकर भोपाल पुलिस कमीश्नर मकरंद देउस्कर, आईजी इरशाद अली ने एक अहम बैठक भी की थी. इसमें भोपाल और आसपास के जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए थे.

 

सभी प्रकार की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई और अलग-अलग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके साथ ही साथ सभी प्रकार की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लाल परेड ग्राउंड, जंबूरी मैदान, सीएम हाउस, बीजेपी मुख्यालय के आसपास के इलाके को सुरक्षा को अभेद किले के रूप में तैयार किया जा रहा है. इस दौरान अमित शाह एयरपोर्ट से लेकर जिस-जिस रास्ते से गुजरेंगे उन पर सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी. शहर के विभिन्न स्थानों पर लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.

 

शाह के काफिले वाले रास्ते को आम जनता के लिए बंद किया जाएगा

इतना ही नहीं अमित शाह का काफिला शहर में जहां-जहां से भी गुजरेगा उन रास्तों को ट्रैफिक पुलिस बैरिकेड लगाकर बंद कर देगी. जनता को वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश बीजेपी के कई स्थानीय नेता इन व्यवस्थाओं में अपनी जगह ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें