Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट ज़िले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकाड़ी के तालाब में कल एक नाव के पलट जाने की वजह से तीन युवकों के डूबकर मरने की आशंका है. इस दुर्घटना में दो युवक तैरकर बाहर निकल गए लेकिन दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये पांचो युवक तालाब किनारे बंधी नाव लेकर सैर करने निकले थे।


तीनों की तलाश जारी
लालबर्रा थाने के प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया कि कल शाम करीब चार बजे तालाब में एक नाव पलट गई. इसकी वजह से अश्विनी ब्रम्हे, दीपांकर बिसेन और पंकज पटले की डूबकर मौत होने की आशंका है। तीनों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष है. उन्होंने बताया कि तालाब में डूबे इन युवकों के शव खोजने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, देर शाम होने की वजह से युवकों को तलाशने में दिक्कत हो रही है.


मछुआरों की नाव खोलकर सैर कर रहे थे
थाना प्रभारी गडरिया ने बताया कि इस हादसे में योगेश और कमलेश तैरकर तालाब से बाहर निकल गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि लालबर्रा निवासी अश्विनी ब्रम्हे (25) सहित पांचों युवक सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने निकले थे। बाघ नहीं दिखने पर पांचों वाहन रास्ते में खड़ा कर संभाग के सबसे बड़े तालाब टेकाड़ी घाट पर पहुंचे और वहां पर तालाब किनारे मछुआरों की लकड़ी से बनी नाव बांधी थी, जिसे खोलकर वे सैर करने निकल पड़े.


गडरिया ने बताया कि नाव थोड़ी दूर जाकर पलटने लगी। बचने के लिए दो युवक पानी में कूद गये जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटने से अन्य तीन युवक तालाब में डूब गए.


ये भी पढ़ें


Ujjain News: आधी रात को जंगल में खराब हुई प्रसूता की गाड़ी तो ऐसे मसीहा बनकर पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, इन योजानाओं का करेंगे शिलान्यास