Indire Crime News: इंदौर में 15 अगस्त पर दर्दनाक हादसे में कुंड में तीन युवक डूब गए. इनमें से एक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य डूबने वाले युवकों की तलाश की जा रही है. ये तीनों युवक छुट्टी मनाने के लिए इंदौर के नजदीक स्थित पिकनिक स्पॉट भैरोंकुंड में नहाने के लिए गए थे. इस दौरान एक युवक डूबने लगा उसे बचाने के लिए दो दोस्त पानी में उतरे लेकिन उनका भी पता नहीं चला. पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद कर ली है. वही अन्य दो की तलाश की जा रही है. 


स्वतंत्रता दिवस पर पिकनिक मनाने गए थे
स्वतंत्रता दिवस पर पिकनिक मनाने गए इंदौर के तीन युवक पानी में डूब गए. यह मामला शहर के पास स्थित पिकनिक स्पॉट खुड़ैल के भैरोकुंड का है. यहां तीन में एक युवक ककी डूबने से मौत हो गई. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें युवक डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये सभी चंदन नगर थाना क्षेत्र से पिकनिक मनाने भैरव कुंड गए थे. बताया जा रहा है कि तीन युवकों समेत करीब 14 लोग एक साथ पिकनिक मनाने गए थे.वहीं नहाते वक्त एक साथी को डूबते हुए देख दो दोस्त बचाने के लिए तत्काल पानी में उतरे लेकिन वे उसे नहीं बचा पाए. इधर बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. वहां से एक युवक की मौत की सूचना है.वही बाकी दो युवकों की तलाश जारी है.




वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
उधर, तीन इमली ब्रिज पर बस का इंतजार कर रही 60 साल की बेना बी और उसकी बहन सईदा को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बेना बी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों राऊ में रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर जा रही थीं. शिप्रा पुलिस ने बताया कि 26 साल का अजय नामक युवक सेंट्रल पाइंट मांगलिया में अचेत मिला था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भंवरकुआं क्षेत्र के नानक नगर में रहने वाले दुकानदार अजय पाटीदार की भी संदिंग्ध मौत हो गई.अजय की मानपुर में किराना की दुकान है. बताया जा रहा है कि अजय खाना खाने के बाद सो गया था. सुबह घर वालों ने उसे उठाया तो उसके शरीर में हलचल नहीं थी.  


ये भी पढ़ें


MP News: अगर ऐसा हुआ तो क्या बंद हो जाएगी इंदौर की सर्राफा वाली चटोरी गली?, अस्थायी कब्जों से परेशान हैं दुकानदार