Indore News: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से युवक बुरी तरह घायल, ऐसे हुआ हादसा
देश में प्रतिबंधित चायनीज मांझे से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
Indore News: देश भर में जहां चाइनीज वस्तुओं का विरोध किया जाता रहा है वहीं पतंग महोत्सव के इस दौर में पतंग के लिये उपयोग में ली जाने वाली चायनीज मांझे को भी प्रतिबंधित किया गया है लेकिन चायनीज मांझे पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया हो बावजूद इसके यह शहर के कई इलाकों में धड़ल्ले से बिक रही है. इसी डोर से कई लोगों की जीवन की डोर भी टूट चुकी है फिर एक ऐसी ही घटना इंदौर शहर में सामने आई है जहां शास्त्री ब्रिज पर एक युवक चायनीज मांझे से गला कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
दरअसल इंदौर शहर की सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात शास्त्री ब्रिज से उतरने के दौरान एक ऑफिस में कार्य करने वाले मुलायम सिंह ( 30) वर्ष की गले पर अचानक चायनीज मांझा आ जाने से गंभीर रूप से घायल गया जिसे तुरन्त राहगीर द्वारा उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में ले जाया गया है.
वहीं सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के अनुसार सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल का उपचार कराया जा रहा है. युवक की हालत अब पहले से ठीक बताई जा रही है. वहीं लोगों के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वह जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को भी प्रतिबंधित चाइना की डोर बेचने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
बहरहाल अब प्रतिबंधित चायनीज मांझे को लेकर तमाम दावे को लेकर कार्रवाई की बात की जा रही है लेकिन इस तरह की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी सख़्ती के बावजूद प्रतिबंधित चाइना डोर लोगों को आसानी से मिल रही है जिसके चलते आसमान में रहने वाले पक्षी के साथ-साथ अब इंसानों की भी जान को खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें :