MP News: भिंड में आसमान से टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 3 घायल, एक मकान और 6 दुकानें ध्वस्त
Lightning Strike: आसमानी बिजली गिरने से जो मकान धराशायी हुआ, दुकान भी उसी मकान में बनी थी. मकान मालिक डीडी कुमार डेयरी का काम करते थे, उन्होंने कहा कि अब उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा है.
![MP News: भिंड में आसमान से टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 3 घायल, एक मकान और 6 दुकानें ध्वस्त Thunder Lightning Strike in Bhind 3 people injured one house and 6 shops destroyed ann MP News: भिंड में आसमान से टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 3 घायल, एक मकान और 6 दुकानें ध्वस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/d006198c2c1618f81c5b3f4cdc9981b01682859617460651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lightning Strike Accident: भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आकाशीय बिजली का क़हर बरपा. इस हादसे में एक मकान सहित आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
बिलाव गांव में आसमान से टूटा कहर
दरअसल, पूरे मध्य प्रदेश में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है. उसी कड़ी में भिंड के उमरी क्षेत्र में रविवार सुबह बारिश के साथ आसमानी बिजली गिर गई, आसमानी बिजली गिरने से न केवल तीन लोग घायल हुए बल्कि एक मकान और आधा दर्जन दुकानें भी प्रभावित हुई हैं.
बिलाव के रहने वाले डीडी कुमार गांव में ही अपने घर में दूध की डेयरी संचालित करते हैं. इस घर में 6 दुकानें भी हैं. डीडी कुमार ने बताया कि आज सुबह जब वे और उनका बेटा दुकान पर बैठे हुए थे उसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ मकान पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया. घर के साथ साथ 6 दुकानें भी आकाशीय बिजली से धराशायी हो गईं.
हादसे के समय चूंकि वे दुकान में ही थे ऐसे में वे और उनका बेटा और डेयरी पर दूध लेने आये श्याम बाबू शर्मा भी मलबे में दब गये. अचानक इस तरह का हादसा होते ही आस पड़ौस के लोगों ने तुरंत बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर उन लोगों को मलबे से बाहर निकाला और घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है.
आसपास के मकानों में भी आईं दरारें
बता दें कि इस हादसे में आकाशीय बिजली की वजह से आसपास के और भी मकानों में दरारें आ गयी हैं. वहीं डीडी कुमार का घर धराशायी होने से अब उनके पास रहने की जगह नहीं बची है. गनीमत रही की इस हादसे में सिर्फ तीन लोग घायल हुए वरना हादसा इतना बड़ा था कि किसी की जान भी जान भी जा सकती थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)