Bhopal News: भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी परिसर में देर रात बाघ के दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई हैं. रात के अंधेरे में बाघ के चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी में तस्वीरें कैद हुई हैं. ये बाघ यूनिवर्सिटी में करीब 1 घंटे तक घूमता रहा. कैंपस में उसे पंंजों के निशान भी देखे जा सकते हैं. इस खबर के बाद से यूनिवर्सिटी का स्टाफ काफी डरा हुआ है.
एक घंटे तक यूनिवर्सिटी में घूमता रहा बाघ
खबर के मुताबिक भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में ये बाघ करीब एक घंटे तक घूमता रहा. जिसकी तस्वीरें भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति जयंत सोनवलकर के बंगले पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं. कैंपस में टाइगर के मूवमेंट के बाद कुलपति के परिवार समेत सभी लोग दहशत में हैं. गनीमत ये रही कि रात के अंधेरे के अंधेरे में दिखा, दिन में दिखता तो किसी पर हमला भी कर सकता था. ये घटना बीती रात करीब 1 बजे की बताई जा रही हैं. वहीं गार्डन की गीली मिट्टी में उसके पंजों के निशान भी देखे गए हैं.
अक्सर दिखाई दे जाते हैं बाघ
भोज यूनिवर्सिटी चूना-भट्टी और सर्व-धर्म पुल कोलार रोड के बीच है. इसके बीचों-बीच से कलियासोत नदी गुजरी है. वहीं, पीछे वाल्मी की पहाड़ी हैं. केरवा क्षेत्र भी यहां से कुछ दूर ही है. केरवा और कलियासोत का इलाका बाघ का एरिया है. इसलिए यहां अक्सर इनका मूवमेंट रहता है. समझा जा रहा है कि बाघ केरवा-कलियासोत इलाके से ही आया होगा और नदी के रास्ते भोज कैंपस में पहुंचा. भोज यूनिवर्सिटी का कैंपस 25 एकड़ में फैला है और आसपास इलाका भी काफी हरा-भरा है. दो साल पहले भी यहां तेंदुए का मूवमेंट देखने में आया था.
ये भी पढ़ें-