Tiger Death: एमपी में नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, अब सीहोर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव
Sehore News: मध्य प्रदेश में बाघों की मौत की खबर लगातार सामने आ रही है. सीहोर में एक बार फिर एक बाघ मौत का शिकार हो गया. रेलवे ट्रैक पर शव मिले के कारण ट्रेन से टक्कर की बात कही जा रही है.
![Tiger Death: एमपी में नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, अब सीहोर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव Tiger Death 3 tigers hit by train in Sehore one death on railway track body found ANN Tiger Death: एमपी में नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, अब सीहोर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/64ed0a6e88f373f43081b9aa45b54df51721047082980211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Death in MP: मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. एक के बाद एक हो रही बाघों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला सीहोर जिले के बुधनी का है. मिडघाट इलाके में ट्रेन की टक्कर से एक बाघ की मौत हो गयी और दो शावक घायल हो गये. सोमवार को बाघ का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. हादसे की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इलाज के लिए डॉक्टरों को भोपाल से बुलाया गया.
घायल शावकों का रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम इलाज करने में जुटी है. हादसा किस ट्रेन से हुआ, अभी तक पता नहीं चला है. वन विभाग मामले की तफ्तीश में जुटा हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी बाघों की ट्रेन से टकराने से मौत हो चुकी है. रविवार को राजधानी भोपाल से 35 किमी दूर चिकलोद के जंगल में बाघ का कंकाल मिला था. कंकाल 10 से 12 दिन पुराना बताया गया. अधिकारियों ने शिकार की आशंका जताई थी.
बाघ का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सुरक्षा पर उठे सवाल
बाघ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद बाघ की मौत का खुलासा हो सकेगा. औबेदुल्लागंज एसडीओ पुष्पेंद्र धाकड़ के मुताबिक बाघ को तलाश किया जा रहा था. वन विभाग के अधिारियों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.
सीहोर की घटना से भी अधिकारी हैरान हैं. कहा जा रहा है कि शावकों के साथ बाघ जंगल से निकलकर घूम रहा होगा. इस बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार हो गया. एक के बाद एक हो रही मौत से मध्य प्रदेश में बाघों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल बना हुआ है.
Khandwa Murder: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन का उजाड़ा घर, चाकू से कर दी जीजा की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)