Seoni: सिवनी में नेशनल हाईवे पर मृत पड़ा मिला बाघ, वन विभाग की ओर से जताई गई ये आशंका
Seoni News: मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के बटवानी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाघ मंगलवार-बुधवार की देर रात को मृत पाया गया. आशंका है कि देर रात किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.
Seoni News: मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के बटवानी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाघ मंगलवार-बुधवार की देर रात को मृत पाया गया. आशंका है कि ये बाघ यहां से गुजरने वाले किसी तेज वाहन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से इसकी मौत हो गई है. नेशनल हाईवे पर मृत पड़े इस बाघ को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई, जैसे ही ये खबर पुलिस और वन विभाग की टीम को लगी वो मौके पर पहुंच गए और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की.
नेशनल हाईवे पर मृत मिला बाघ
खबर के मुताबिक देर रात सिवनी जिले में नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाघ का मृत पाया गया, जिसे देखने के लिए मार्ग से गुजर रहे लोग इकट्ठा हो गए थे. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होना शुरू हो गईं. लखनवाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े मृत बाघ को देखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा भीड़ को हटाया. उन्होंने कहा कि पंचनामा कार्रवाई करने के बाद वन विभाग के कर्मचारी बाघ के शव को वहां से पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पोस्टमॉर्टम के लिए ले गये हैं.
वहीं इस बार में बात करते हुए सिवनी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर हरवेंद्र बघेल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि, ‘‘पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से इस बाघ की मौत हुई है." उन्होंने कहा, हालांकि, बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ही बाघ की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: