MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत में बाघ की दहशत है. इलाके में पांच बाघों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. दिन में भी बाघ सड़कों पर नजर आ जाता है. वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. शावक भी बाघ के साथ कई बार देखने को मिले हैं. देश में भोपाल एक ऐसा शहर है जहां दिनदहाड़े बाघ का दीदार हो जाता है. बाघ की वजह से इलाके के लोगों में दहशत पसरी हुई है. वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए अलर्ट है. लोगों को समझाइश दी जा रही है.
डैम से लगा हुआ इलाका होने के कारण कलियासोत में सबसे ज्यादा बाघ का मूवमेंट देखने को मिलता है. सर्च ऑपरेशन में जुटी वन विभाग की टीम को पंजों के रास्ते पर निशान मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी रास्ते से सबसे ज्यादा बाघों का आना-जाना रहता है. रेंजर शिवपाल ने बताया कि शावक के साथ बाघ पानी पीते हुए दिखाई दिए हैं. पानी वाली जगह से बाघों की सबसे ज्यादा तस्वीर भी सामने आई है. बाघ के मूवमेंट की वजह से सनसनी मची हुई है. आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.
बाघ की दहशत से सहमे कलियासोत के निवासी
बीते तीन दिनों से लगातार बाघ का मूवमेंट ज्यादा हो गया है. स्थानीय लोग भी स्वीकार करते हैं कि बाघ की वजह से डर के साये में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने वन विभाग से बाघों को पकड़ने की अपील की. लोग अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. बाहर निकलने में सावधानी बरती जा रही है.
बता दें कि कलियासोत इलाके में हमेशा से बाघ का मूवमेंट रहा है. अब जंगल से निकलकर बाघ रिहाइशी इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. बेतहाशा वन क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई से बाघों को रहने की समस्या पैदा हो गई है. वन विभाग का अमला लोगों को जागरूक करने में लगा है.
ये भी पढ़ें-
MP: चित्रकूट में बनेगा ‘रामायण एक्सपीरियंस पार्क’, लगेगी भगवान राम की 151 फीट ऊंची मूर्ती