Jabalpur News: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क से बुरी खबरें आ रही हैं. यहां बीते दिनों फिर एक टाइगर की मौत हो गई. वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 10 वर्षीय टाइगर की मौत टेरिटरी फाइट में हुई है. बांधवगढ़ में 12 दिनों में टाइगर की मौत की यह दूसरी घटना है.


बांधवगढ़ नेशनल पार्क जबलपुर से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर उमरिया डिस्ट्रिक्ट में है. बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के सूत्रों ने बताया कि यहां के धमोखर रेंज के परासी बीट में एक टाइगर की मौत हो गई. इसे बमेर सन या टी-37 के नाम से जाना जाता था. एसडीओ फारेस्ट सुधीर मिश्रा के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल को डॉग स्कवॉड से सर्च कराया गया. मृत टाइगर के सभी अंग भी सुरक्षित मिले हैं. गर्दन और जबड़े में मिले चोट के निशान से अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत टेरिटरी फाइट में हुई है. इस घटना से एक दिन पहले एक तेंदुए ने ट्रेन से टकराकर दम तोड़ दिया था.


साल 2021 में अबतक हो चुकी है इतनी मौतें 


साल 2021 के ग्यारह महीनों में अभी तक बांधवगढ़ में दो शावकों सहित कुल 11 टाइगर की मौत हो चुकी है. इस वर्ष अभी तक पांच तेंदुए भी अपनी जान गंवा चुके हैं. माना जा रहा है कि पांच टाइगर तो शिकारियों की वजह से मौत का शिकार हो गए. बांधवगढ़ में इस साल के 11 महीने के अंदर 11 बाघ, तीन तेंदुए और दो हाथियों की मौत हो हुई चुकी है. बीते साल सात बाघों की मौत हो गई थी, जिसमें छह शावक शामिल थे. दो बार एक साथ दो-दो शावकों की मौत हुई, जबकि तीसरी बार दो शावक और उनकी मां सोलो बाघिन भी मौत का शिकार हो गई थी. उमरिया जिले के घुनघुटी फॉरेस्ट रेंज में एक तेंदुए की मौत ट्रेन से टकरा जाने की वजह से हो गई. तेंदुआ रेलवे ट्रेक को क्रास करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. यहां इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लेकिन इन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अभी तक वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाए हैं. 


बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 60 से 70 टाइगर होने का अनुमान


बता दें कि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 716 वर्ग किलोमीटर का फारेस्ट कोर एरिया है. इसे 1968 में नेशनल पार्क बनाया गया था और यह बरसात के दिनों को छोड़कर पूरे साल पर्यटकों से भरा रहता है. यहां फिलहाल 60 से 70 टाइगर होने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें :-


MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में बदला हवा का रुख, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल


MP News: जबलपुर पुलिस ने ऑनलाइन चाकुओं की डिलीवरी पर लगाया प्रतिबंध, इस कंपनी से मांगी दो साल की डिटेल