Tikamgarh Latest News: टीकमगढ़ में एक मेले में दर्दनाक घटना हुई है. एक 13 साल की बच्ची का बाल झूले में फंस गया. बाल इस तरह उलझा कि निकालने में सिर की चमड़ी और बाल उखड़ गए. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना टीकमगढ़ जिले में बागराज माता मंदिर के पास आयोजित मेले में हुई है. जिस झूले पर यह घटना हुई वह हाथ से चलने वाली थी. झूला चलाने वाला भी इसमें घायल हो गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार को दोपहर 3 बजे हुई. यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ मेले में आई थी. बाकी बच्चों की तरह वह भी हाथ से चलने वाले झूले में बैठी लेकिन उसे नहीं पता था कि वह हादसे का शिकार हो जाएगी. इस दौरान लड़की का बाल तेजी से घूम रहे झूले में फंस गया. वह जोर-जोर से चीखने लगी. लोग बचाने के लिए दौड़े और संचालक ने झूला रोकने की भी कोशिश की.
सिर में लगे 42 टांके
जब तक झूला रुकता बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसके सिर के बाल उखड़ गए. बच्ची को तुरंत टीकमगढ़ के अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे झांसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया या. जहां बच्ची की सर्जरी कराई गई. उसके सिर पर 42 स्टिच लगे हैं.
झूला ऑपरेटर का टूटा पैर
झूले के मालिक जसवंत को भी चोट आई है. वह झूले को रोकने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. उसे झांसी इलाज के लिए ले जाया गया है. बच्ची का नाम चाहत है. उसके पिता रामकुमार सेन ने मेला स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा ना होने पर चिंता जाहिर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनका कहना है कि परिवार के बयान के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. बागराज माता मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम में मेले का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें- Indore Beggar: 'भीख मांगने के लिए वे बच्चों से...', इंदौर कलेक्टर ने भिखारियों को लेकर किया बड़ा खुलासा