(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बीजेपी-कांग्रेस विधायकों के बाद अब CM मोहन यादव ने घुमाई लाठी, बचते नजर आए सुरक्षाकर्मी
MP News: पांच दिन पहले पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्रोई लट्ठ भांजते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ने लट्ठ भांजा था अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाठी कौशल का परिचय दिया.
MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों लाठी का महत्व बढ़ गया है. आज (शनिवार) टीकमगढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाठी का हुनर दिखाया. मुख्यमंत्री रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लट्ठ कौशल का परिचय दिया.
मुख्यमंत्री का अलग अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मुख्यमंत्री को भीड़ के बीच लाठी घुमाते हुए देखा जा सकता है.
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री मोहन यादव की लाठी से बचते नजर आये. बता दें कि पांच दिन पहले भी पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्रोई ने लट्ठ भांजा था. जबलपुर में बीजेपी विधायक के निराले अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया. अजय विश्नोई के बाद कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने भी नागपंचमी पर लाठी घुमाई. कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीकमगढ़ में दिखा मुख्यमंत्री मोहन यादव का निराला अंदाज
वीडियो में कांग्रेस विधायक लाठी घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें सीएम डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम से पहले सीएम ने अपना हुनर दिखाते हुए लाठी घुमाई. सीएम डॉ. यादव का यह अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सीएम डॉ. मोहन यादव लाठी घुमाते हुए नजर आ रहे हैं तो सुरक्षाकर्मी लाठी से बचते हुए नजर आए.
सावन माह और जनजातीय संस्कृति का रंग...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 10, 2024
अद्भुत आनंद!#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/3WnlBUDDux
टीकमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लाड़ली बहनों को पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के लिए इस माह दोहरी खुशी है. पहली किश्त के रूप में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की गयी है. 250 रुपये की दूसरी किश्त भाई की तरफ से नेग के रूप में दी गयी है. इस तरह बहनों के खाते में इस महीने 1500 की राशि ट्रांसफर की गई है. जबलपुर में बीजेपी-कांग्रेस के विधायकों का लठैत अंदाज नजर आया.
ये भी पढ़ें: Balaghat News: एमपी के बालाघाट में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत