MP News: टीकमगढ़ में नल-जल योजना लाइन में लीकेज से पहुंचा दूषित पानी, अब तक 3 लोगों की मौत, 56 बीमार
Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नल-जल योजना के तहत लगाई गई पाइप लाइन में लीकेज हो रहा है जिस वजह से इलाके में दूषित पानी पहुंच रहा है. इसके पीने से लोक बीमार पड़ रहे हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में दूषित पानी पीने (Contaminated Water) से पिछले दो दिनों में उल्टी दस्त की घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां 56 लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो गए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. बीमार लोगों को बड़ागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उधर, जांच करने जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गई है.
यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव विकासखंड के अमरपुर गांव का है जहां दूषित पानी पीने से पिछले दो दिनों में तीन लोगों की हुई मौत हो गई है 56 लोगबीमार हैं. बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इनमें से चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी है और नल जल योजना की लाइन में लीकेज होने से दूषित पानी आ रहा है जिसे पीने से न केवल लोग बीमार हो रहे हैं बल्कि पिछले दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में दो महिलाओं और एक बुजुर्ग भी शामिल हैं.
घर-घर जाकर लोगों को दी जा रही दवाइयां, किया जा रहा जागरूक
वहीं, इस पूरे मामले में डॉक्टर का कहना है कि गांव में पिछले दो दिनों में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 56 लोग बीमार है, जिनमें से चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. शेष का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है जो घर-घर जाकर लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह देने रही है. इसके साथ ही उन्हें जरूरी दवाइयां भी दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने I.N.D.I.A अलाइंस पर कसा तंज, 'वहां सभी प्रधानमंत्री पद के दावेदार'