बहू को मारता था बाप, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, बहन के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
MP Crime News: युवक ने पुलिस को पहली शिकायत में बताया कि पिता की छत से गिरने से मौत हुई है. शिकायत के आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस सख्त हुई.
Tikamgarh Man Kills Father: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी और बहन के साथ मिलकर अपने पिता की जान ले ली. आरोपी ने अपने पिता को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला. एमपी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के विघा गांव का है, जहां घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिगौड़ा क्षेत्र के विघा गांव में चार दिन पहले महेंद्र चढ़ार नाम के एक युवक ने पुलिस थाने में बताया था कि उसके पिता भागीरथ चढ़ार की छत से गिरने से मौत हो गई है.
बेटे ने बोला झूठ- छत से गिर कर हुई पिता की मौत
युवक की शिकायत के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में मारपीट के निशान मिलने की पुष्टि हुई. इसके बाद महेंद्र चढ़ार को कस्टडी में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी महेंद्र ने हत्या की बात कबूली और सच का खुलासा किया. आरोपी युवक ने बताया कि कैसे उसने अपनी पत्नी और बहन के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को बेरहमी से लाठी-डंडे से मारा.
बेटे ने कबूली पिता की हत्या की बात
आरोपी महेंद्र चढ़ार ने आरोप लगाया कि उसके पिता भगीरथ उसकी पत्नी से आए दिन मारपीट करते थे. इसी को लेकर उसने अपनी पत्नी उदति और बहन मनीषा के साथ मिलकर अपने पिता को लाठी-डंडों से मारा और उनकी मौत हो गई. घटना का खुलासा होते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर महेंद्र चढ़ार और पत्नी उदति सहित बहन मनीष चढ़ार को गिरफ्तार कर लिया है.
(धर्मेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: देश भर में 5 सबसे कम वोटिंग वाली सीटों में तीन मध्य प्रदेश की, क्या हैं मतदान में गिरावट के मायने?