MP News: टीकमगढ़ में टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान BJP नेता पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार
Madhya Pradesh News: टीकमगढ़ में TV डिबेट के दौरान एक दूसरे पर कुर्सियों से वार किया गया. टीवी चैनल के डिबेट में बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोग मौजूद थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
MP Crime News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में टीवी चैनल का डिबेट कार्यक्रम 'अखाड़ा' बन गया. हंगामा मारपीट में बदल गया. एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गयीं. दो लोगों ने बीजेपी नेता पर धावा बोल दिया. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. नजरबाग के मैदान में शनिवार को टीवी चैनल का डिबेट कार्यक्रम रखा गया था. टीवी डिबेट शो में कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल थे. कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी.
टीवी चैनल के डिबेट में बीजेपी नेता की पिटाई
बीजेपी के जिला मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रफुल द्विवेदी ने आपत्ति जताई. आरोप है कि हिमांशु तिवारी और बाबर ने प्रफुल द्विवेदी पर कथित रूप से कुर्सी फेंक दी. मौके पर मौजूद नेताओं ने जिला मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी को बचाने का प्रयास किया. बचाने के क्रम में हाथापाई हो गयी. पुलिस ने द्विवेदी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323 ,506 ,499, 500 और 34 का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद एक आरोपी बाबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरे आरोपी हिमांशु तिवारी की तलाश की जा रही है.
विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने क्या दी सफाई?
विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस की जिला इकाई ने सफाई दी. नवीन साहू ने स्पष्ट किया कि आरोपियों का कांग्रेस से लेना देना नहीं है. मारपीट करने वाले दोनों आरोपी दर्शक के रूप में मौजूद थे. बता दें कि मध्य प्रदेश में टीवी चैनल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान झड़प की दूसरी घटना है. 13 अप्रैल को जबलपुर के पार्क में भी बवाल हो गया था. कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने सामने आ गये थे. टीवी डिबेट शो में दोनों तरफ से लाठी और प्लास्टिक की कुर्सियां फेंकी गयी थी.