MP Crime News: मंदिर में पुजारी के विवाद पर अधिकारियों के सामने चलीं गोलियां, 5 गंभीर रूप से घायल
Tikamgarh Firing News: टीकमगढ़ जिले में मंदिर मामले के विवाद को लेकर दिनदहाड़े पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में गोलियां तड़तड़ाने लगी. इस गोलीबारी में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
Tikamgarh Crime News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंदिर में पुजारी को लेकर एक गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में भरी पंचायत में दनादन गोलियां चलने लगीं. इस गोली बारी में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, 3 आरोपियों को गिरफ्तरा कर लिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला जतारा थाना क्षेत्र के कदवा गांव का है, जहां गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी को लेकर पिछले कुछ महीनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसमें गांव के कुछ लोग मंदिर के वर्तमान पुजारी बाबूलाल तिवारी को पुजारी पद से हटाने का प्रयास कर रहे थे, जबकि गांव के 80 प्रतिशत लोग बाबूलाल तिवारी को यथावत पुजारी बने रहने के पक्ष में थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर लगातार शिकायतें कर रहे थे.
तहसीलदार ने की समझाने की काफी कोशिश
इस मामले की जांच हेतु पुलिस बल सहित तहसीलदार जतारा अजय झा गांव पहुंचे. अधिकारियों के गांव में पहुंचते ही पूरा गांव मंदिर के पास एकत्रित हो गया, जहां गांव के लगभग 80 प्रतिशत लोगों का कहना था कि मंदिर के वर्तमान पुजारी बाबूलाल तिवारी को नहीं हटाया जाए. जबकि दूसरा पक्ष इस बात को मानने को तैयार नहीं था. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तहसीलदार ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं माना और इसी बीच वाद विवाद काफी बढ़ गया है.
अधिकारियों की मौजूदगी में चली गोली
मौके पर अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में भरी पंचायत में एक पक्ष के लोगों ने दनादन गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर मौजूद राजेन्द्र पटैरिया, अभिषेक पटैरिया, विपुल पटैरिया, ओमप्रकाश पटैरिया और अनुराग पटैरिया घायल हो गए. अचानक गोली चलने से मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गई. इस घटना में घायल लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतारा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए, मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि कंदवा गांव में पूजा के विवाद को लेकर घटित घटना के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 3 लोगों की तलाश की जा रही है. मौके पर मौजूद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार, बोले- 'चौपट कहकर किया मध्य प्रदेश का अपमान'