Tikamgarh Tomato Loot: टमाटर के बढ़े हुए दामों के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर आई है. जिले में ग्रामीणों द्वरा टमाटर लूटने का मामला सामने आया है. दरअसल, दो दिन पूर्व टमाटर से भरी एक पिकअप वाहन टीकमगढ़ जतारा मार्ग से अज्ञात लोग ड्राइवर से मारपीट कर  लूट कर  ले गए थे. जिसकी शिकायत मजना चौकी में पिकअप के ड्राइवर ने दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए इस मामले में ड्राइवर को ही शक के दायरे में मान कर पूरे मामले को फर्जी बता दिया था.


शहर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर ग्राम नारगुड़ा के पास एक सुनसान इलाके में आज सुबह से आसपास के गांव के लोगों को जानकारी लगी कि एक खदान में बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े हुए हैं. लोग तुरंत थैला बोरी लेकर मौके पर पहुंच गए और वहां से भर भर कर टमाटर घर ले गए. जब तक सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोग पूरे टमाटर लेकर जा चुके थे.


पुलिस कर रही मामले की जांच
अब पुलिस कह रही है कि ये वही पिकअप वाहन के टमाटर हैं जो दो दिन पूर्व अज्ञात लुटेरे वाहन सहित लूटकर ले गए थे , "टमाटर तो मिल गए पर फिर भी लुट गए", लेकिन  पिकअप वाहन और आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है.


एसपी रोहित काशवानी ने बताया ये बात
इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की सूचना मिली है. उन्होंने तत्काल देहात थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचकर मामले का पता लगाने के निर्देश दिए. देहात थाना पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टमाटर से भरा पिकअप वाहन चोरी करने वाले लोगों ने ही सड़क किनारे टमाटर फेंके होंगे.


रिपोर्ट- धर्मेश त्रिपाठी


ये भी पढ़ें: MP Elections: प्रवासी विधायक को बीजेपी नेता ने मंच से ही दी नसीहत, कहा- आप व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि ...'