इंदौर: इन दिनों इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो जाएगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शामिल विदाई भाषण देंगी. अंतिम दिन राष्ट्रपति 57 प्रवासी भारतीयों को 'प्रवासी भारतीय सम्मान' से सम्मानित करेंगी.यह सम्मान प्रवासी भारतीयों को विदेश में रहकर बेहतर समन्वय बनाने और भारतीय समुदाय के हित में कल्याण के लिए दिया जाएगा. पुरस्कृत होने वालों में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का नाम शामिल है.
अंतिम दिन का यह है कार्यक्रम
दरअसल 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का तीसरे दिन मंगलवार को समापन होना है.इसमें राष्ट्रपति भी शिरकत करेंगी.समापन समारोह से पहले राष्ट्रपति मुर्मू,सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी. कार्यक्रम के पहले सत्र को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे.वही दूसरे सत्र की मुख्य अतिथि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण होंगी.सीतारमण की अध्यक्षता में 'राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना' विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.वही इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोज का आयोजन किया है.
इसके बाद अंतिम सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.इसके ठीक बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करने के साथ ही प्रवासियों को संबोधित करेंगी.इसके बाद विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन आभार जताएंगे. इसके साथ ही 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन हो जाएगा.
कितने एनआरआई को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
दरअसल 2021 में 30 प्रवासी भारतीयों और संगठनों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. इस साल 27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है. पिछले साल प्रवासी भारतीय सम्मेलन वर्चुअल रूप से हुआ था. उसमें ये पुरस्कार वर्चुअल तरीके से ही दिए गए थे.इस वजह से इस बार के आयोजन में उन्हें भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें