(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बारिश के बीच तीखे हुए टमाटर के तेवर, दाम पहुंचे 80 रुपये किलो, इस वजह से खराब हुई फसल
Tomato Price Hike: एक हफ्ते पहले टमाटर की 25 किलो वाली क्रेट के दाम 500 रुपये तक हो गए थे, लेकिन अब इसी के दाम 1000 से 1200 रुपये प्रति क्रेट हो गए हैं.
Tomato Price Hike in Madhya Pradesh: प्री मानसून की बरसात में ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सप्ताह भर पहले तक 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाले टमाटर के भाव अब 80 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं. सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि पहले बारिश और फिर धूप की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से भाव बढ़ रहे हैं. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगस्त में नई फसल आने के बाद ही टमाटर के दामों में राहत मिलेगी.
भोपाल स्थित करोंद मंडी के थोम सब्जी व्यापारियों के अनुसार बेमौसम बरसात के बाद खिली तीखी धूप की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से मंडी में आवक कम हो गई और दामों में इजाफा हो गया. सब्जी के थोक कारोबारियों के अनुसार सप्ताह भर पहले टमाटर की 25 किलो वाली क्रेट के दाम 400 से 500 रुपये तक हो गए थे, लेकिन अब वही क्रेट 1000 से 1200 रुपये प्रति क्रेट हो गए हैं.
लोकल टमाटर की आवक घटी
सब्जी के थोक व्यापारियों के अनुसार करोंद सब्जी मंडी में अलीराजपुर, मंदसौर के अलावा सीहोर, रायसेन सहित आसपास के जिलों में टमाटर आता थ. मई महीने में औसतम 3 से 4 टन भार क्षमता वाली रोजाना 25 से 30 गाड़ियां आती थीं, जबकि 12 टन भार क्षमता वाली भी करीब 10 गाड़ियां आती थीं, लेकिन अब 10-12 छोटी और 5 से 6 बड़ी गाड़ियां ही आ रही हैं, जिसकी वजह से टमाटर के दाम में उछाल आया है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: MP Monsoon Update: झमाझम बरसेंगे बदरा, खिलिखिला उठेगा मध्य प्रदेश, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश