Tomato Price Hike: सप्ताह भर पहले तक 10-20 रुपए प्रतिकिलो चल रहा टमाटर अचानक से महंगा हो गया है. टमाटर के दाम प्रतिकिलो 100 के पार पहुंच गए हैं. स्थिति यह है कि राजधानी भोपाल में टमाटर खत्म हो गया है. अब बेंगलुरु, राजस्थान से टमाटर आ रहे हैं. महंगी हुई हरी सब्जियों के चलते गृहणियों के किचन का बजट भी गड़बड़ाने लगा है.


बता दें इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. हरी सब्जियों के महंगे होने की वजह से निर्धन लोगों की थाली से हरी सब्जियां ही गायब सी हो गई है. हरी सब्जियों में सबसे ज्यादा महंगाई की मार टमाटर पर आ गई है. टमाटर प्रतिकिलो 100 रुपए से 120 रुपए तक जा पहुंचा है. वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है.


हरी सब्जियों के दाम
टमाटर ही नहीं बल्कि सभी हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां टमाटर 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है तो वहीं फूल गोभी 60 से 80, लौकी 40 से 50, गिलकी 40 से 60, भिंडी 40 से 60, शिमला मिर्ची 60 से 80, बैगन गोल 30 से 40, अरबी 40 से 60, कद्दू 30 से 40, करेला 40 से 60 और बरबटी भी 40 से 60 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बिक रही है.


मप्र में सबसे महंगा टमाटर
बता दें टमाटर के बढ़े हुए दाम की बात करें तो छह राज्यों में सबसे महंगा टमाटर मध्यप्रदेश में ही बिक रहा है. मध्यप्रदेश में टमाटर 100 रुपए के पार चल रहा है, जबकि राजस्थान में 80 से 100 रुपए किलो, छत्तीसगढ़ में 80 से 90, महाराष्ट्र में 60 से 90, कर्नाटर में 70 से 90 और बिहार में भी 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो के भाव बिक रहा है. 


महीने भर पहले फेंक रहे किसान 
महीने भर पहले टमाटर के भाव की स्थिति यह थी कि अच्छे भाव नहीं मिल पाने की वजह से किसान टमाटर को सडक़ किनारे फेंक रहे थे. जबकि अब मप्र में किसानों के पास टमाटर खत्म हो गए तो ऐसे में टमाटर में दामों में अचानक से उछाल आ गया है. जिन किसानों के पास टमाटर की फसल है उन्हें काफी फायदा हो रहा है


यह भी पढ़े: वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, बोले- 'बेटियों पर अत्याचार में...?'