Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतें पहुंचीं आसमान पर, व्यापारियों ने लारियों के लिए मांगी पुलिस से सुरक्षा
Indore News: इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में टमाटर ढूंढे नहीं मिल रहा है या यूं कह लीजिए कि भाव ज्यादा होने के कारण अब लोग टमाटर को अवॉइड कर उसके विकल्प तलाश रहे हैं.
![Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतें पहुंचीं आसमान पर, व्यापारियों ने लारियों के लिए मांगी पुलिस से सुरक्षा Tomato prices go high, traders of Indore Madhya Pradesh sought police protection for lorries ANN Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतें पहुंचीं आसमान पर, व्यापारियों ने लारियों के लिए मांगी पुलिस से सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/7c15306f456a820f4739e50fc39bdddd1689311947696584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: दिल्ली में यमुना उफान पर है.वहीं मध्य प्रदेश में भी बारिश ने कहर ढाया है. बारिश की वजह से नदी-नाले सब उफान पर हैं. फसलें तबाह हो चुकी हैं. खासतौर पर सब्जियों की बात करें तो सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है. वही टमाटर इन दिनों कुछ ज्यादा ही भाव खाए हुए है. टमाटर के दाम इंदौर में 150 रुपये प्रतिकिलो को भी पार कर गया है. उधर बंगलुरु और महाराष्ट्र में टमाटर की लूट की घटनाओं से सबक लेते हुए इंदौर के व्यापारियों ने महाराष्ट्र से आ रही टमाटर की लारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
टमाटर 'आम' से भी खास
जैसे फलों को राजा आम है.वैसे ही आम आदमी की जद में रहने वाला टमाटर इन दिनों आम से खास बना हुआ है. लगभग हर सब्जी और हर रोज खाने में उपयोग किए जाने वाला टमाटर सुर्खियां बटोर रहा है. सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं लेकिन टमाटर भाव की रेस में सबसे आगे सरपट दौड़ रहा है.
इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में टमाटर ढूंढे नहीं मिल रहा है या यूं कह लीजिए कि भाव ज्यादा होने के कारण अब लोग टमाटर को अवॉइड कर उसके विकल्प तलाश रहे हैं.वही मंडी में टमाटर विक्रेता एसोसिएशन की मानें तो भाव आसमान छू रहे हैं. टमाटर की कीमतों में फिलहाल गिरावट का कोई संकेत नहीं हैं. किसान बता रहे हैं कि नई फसल आने में पर अभी करीब 90 दिनों का वक्त है ऐसे में अभी टमाटर के दाम कम होने की उम्मीद लगाना बेमानी है.
टमाटर की गाड़ियों के लिए मांगी सुरक्षा
टमाटर महंगा होने के कारण बंगलूरु और महाराष्ट्र में लूट की घटनाएं भी हुईं हैं. इनसे सबक लेते हुए अब इंदौर के टमाटर व्यवसायियों ने टमाटर को सुरक्षा में लाने की मांग उठाई है. मंडी में टमाटर का व्यवसाय करने वाले फारूख रईन बताते हैं कि टमाटर काफी महंगा है. जो माल मंगवाया जा रहा है उसकी मांग कम होने से माल के खराब होने का डर रहता है, इसलिए जो माल बच जाता है उसे कम भाव पर बेचकर व्यापारी नुकसान ही उठा रहे हैं. टमाटर व्यवसायी गणेश साहू बताते हैं कि टमाटर लूट की घटना के बाद अब व्यापारियों ने टमाटर का परिवहन सुरक्षा के बीच करवाने की मांग की है ताकि व्यापारी को नुकसान न हो और लोगों को भी टमाटर उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें
Jabalpur: लव जिहाद के खिलाफ दीवारों पर लिख दिया हेल्पलाइन नंबर, हिन्दू धर्म सेना की एक और कारगुजारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)