(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tomato Price: टमाटर ने लगाई गृहस्थी में 'आग', पति ने सब्जी में डाला टमाटर तो नाराज पत्नी ने छोड़ा दिया घर
Tomato Rates Hike: आसमान पर पहुंच गए टमाटर की कीमतों की वजह से मध्य प्रदेश के शहडोल में एक दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया. सब्जी में टमाटर डालने से खफा पत्नी घर छोड़कर चली गई.
Tomato Price In MP: टमाटर के बढ़ते दाम केवल गृहस्थी का बजट ही नहीं बिगाड़ रहे हैं बल्कि गृहस्थी को भी उजाड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहडोल में सामने आया है. ढाबा चलाने वाले युवक ने जब सब्जी में टमाटर डाल दिया तो खफा होकर पत्नी अपनी बहन के घर चली गई. अब पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने में जुटी हुई है.
शहडोल जिले के धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि 2 दिन पहले इलाके के गांव बम्होरी में रहने वाला संदीप वर्मन थाने आया था. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 4 साल की बेटी के साथ कहीं चली गई है. जब संदीप से कारण जानने की कोशिश की गई तो उसने बताया कि वह छोटा सा ढाबा और टिफिन सेंटर संचालित करता है. उसने सब्जी में टमाटर डाल दिए थे, इसी बात से पत्नी आरती खफा हो गई.
पुलिस ने संदीप की पत्नी से कराई बात
दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद वह घर से कहीं चली गई. संदीप ने गुमशुदगी दर्ज कराने की कोशिश भी की. जब पुलिस ने संदीप से पत्नी आरती का नंबर मांगा तो उसने मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया. इसके बाद पुलिस ने संपर्क किया तो आरती वर्मन ने फोन उठाते हुए कहा कि वह अपनी बहन के घर उमरिया में है. इसके बाद पुलिस ने संदीप की पत्नी से बातचीत करा दी.
आरती अपने पति से थोड़ी नाराज चल रही है, उसने बताया कि वह कुछ दिनों बाद वापस लौट आएगी. थाना प्रभारी जायसवाल ने बताया कि जब आरती से संपर्क हो गया तो पति की शिकायत पर कोई गुमशुदगी कायम नहीं की गई है. संदीप के पत्नी के जाने का कारण बताए जाने पर पूरा मामला दिलचस्प जरूर हो गया है.
आरती वर्मन ने बताई पूरी कहानी
धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरती वर्मन से जब बाद में पुलिस ने संपर्क किया तो उसने बताया कि संदीप वर्मन उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है. इसी बात को लेकर वह नाराज है. इसी के चलते वह 4 वर्ष की बेटी के साथ बहन के घर चली गई है. बताया जाता है कि संदीप और आरती की शादी 8 साल पहले हुई थी. संदीप अभी भी अपने बयान पर कायम है. उसका कहना है कि उसकी गृहस्थी में टमाटर के कारण आग लगी है.
इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी MLA ने दिया अपनी ही पार्टी को झटका, कहा- 'कोई बगावत नहीं लेकिन...'