फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी झांकी बाज में नेता हैं और वह हवा में बातें करते हैं.' उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भूत-प्रेत से की है. कुलस्ते जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.Read More


ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग


उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को नंदी गेट का कलश गिर जाने की घटना ने कांग्रेस के आरोपों को और हवा दे दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक कदम आगे जाकर महाकाल लोक का निर्माण करने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की है. उज्जैन में आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक की 6 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. गुरुवार को जब मीडियाकर्मी महाकाल लोक का कवरेज कर रहे थे, उस समय एक कलश भी गिर गया. Read More


गीतकार ने की भोपाल का नाम बदलने की मांग


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आए गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला के एक बार फिर बेबाकी बोल सुनने को मिले. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा, 'ये दोस्त मोहम्मद जैसे लुटेरे और नवाब हमीदुल्लाह जैसे आतंकी का नगर नहीं, बल्कि ये राजा भोज का नगर है.' गीतकार ने कहा, '...वो रोजा भोज जो पालक थे, वो राजा भोज जो शिव भक्त थे.' कार्यक्रम के दौरान गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा कि भोपाल का नाम बदलकर अब भोजपाल नहीं होगा तो कब होगा? Read More


नेपाली पीएम का उज्जैन दौरा


नेपाल के प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी मंत्रियों के स्वागत के लिए उज्जैन को सजाया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जिस प्रकार की तैयारियां की गई थी, ठीक उसी तरह की तैयारियां उज्जैन में देखने को मिल रही है. Read More 


कलेक्टर ने की स्कूल पर कार्रवाई


मध्य प्रदेश के दमोह में एक प्राइवेट स्कूल पर आरोप था कि यहां हिन्दू छात्राओं को भी हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है. छात्राओं के आरोप के बाद हिन्दू सगंठन एक्टिव हुए और मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद यह बात सरकार तक पहुंची और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. अब सीएम के सख्त और तीखे तेवर के बाद दमोह कलेक्टर ने स्कूल पर कार्रवाई की है और स्कूल यूनिफ़ॉर्म से हिजाब का बंधन हटा दिया गया है. Read More


ये भी पढ़ें


MP Election: मध्य प्रदेश की 34 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए खतरा बन सकती है AAP, जानें- कैसे