असदुद्दीन ओवैसी पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा: मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब विवाद ने तूल तब पकड़ लिया जब गंगा-जमना स्कूल के ड्रेस कोड पर सरकार ने एक्शन लिया. दरअसल, स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें यूनिफॉर्म के नाम पर जबरन हिजाब पहनने को मजबूर किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन ने जांच की और यूनिफॉर्म के नियम बदले. इस मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए.उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बड़ा हमला बोला और कहा कि बीजेपी को मुसलमानों और हिजाब दोनों से नफरत है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एआईएमआईएम चीफ पर पलटवार करते हुए उन्हें 'जिहादी मानसिकता' वाला बता दिया है.Read More 


मध्य प्रदेश में कोरोना के कितने मरीज हैं
मध्य प्रदेश के चार जिलों में अभी भी कोरोना वायरस सक्रिय है. इस बार स्वास्थ्य विभाग को मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में पसीने छूट गए हैं. अभी भी चिकित्सक लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.प्रदेश के 47 जिले करोना से मुक्त हो चुके हैं. लेकिन चार जिलों में मौजूद मरीजों को देखते हुए ही चिकित्सक लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना गर्मी के मौसम में तेजी से पनपता है.Read More


कब आएगा 'लाडली बहन योजना' का पैसा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी 'लाडली बहना योजना' के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. सीएम शिवराज के लिए एक बार फिर सत्ता हासिल करने का मूलमंत्र मानी जा रही इस योजना के लिए कल 10 जून सबसे बड़ा दिन है. योजना के तहत सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी. Read More


क्या करेंगे बीजेपी के असंतुष्ट
मध्य प्रदेश में चुनाव को पांच महीने बाकी हैं. इससे पहले कई प्रकार के राजनीतिक नाटक घटते हुए देखे जा सकते हैं. कुछ दिन पहले तक कांग्रेस से नेता बीजेपी की ओर रुख करते नजर आ रहे थे. वहीं, अब हालात कुछ बदले-बदले से हैं. भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के आने के बाद से ही असंतुष्टों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके चलते कई दिग्गज भाजपाई पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते कांग्रेस में जाने का मन बना रहे हैं या जा चुके हैं.Read More


लव जिहाद और आत्महत्या
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लव जिहाद के चक्कर में बेसबॉल की एक नेशनल प्लेयर के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने बेसबॉल की नेशनल प्लेयर के सुसाइड मामले में रीवा से राजन खान उर्फ अब्दुल मंसूरी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब्दुल ने सोशल मीडिया में महिला खिलाड़ी का निजी वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिससे परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. आरोपी पर बेसबॉल प्लेयर को ब्लैकमेल और परेशान करने का आरोप है. Read More


ये भी पढ़ें


MP News: किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि का भुगतान इसी महीने, इस जिले के किसानों को मिलेगा सबसे अधिक पैसा