मध्य प्रदेश में नई रेत नीति: मध्य प्रदेश में शराब नीति के बाद अब रेत नीति में भी बदलाव की तैयारी है. खनिज विभाग ने नई रेत नीति तैयार की है. इसे सहमति के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया है.कैबिनेट से स्वीकृत मिलते ही बरसात के बाद नई रेत नीति लागू हो जाएगी.नई नीति में कई बदलाव किए गए हैं.  अब ठेकेदार को ठेके की आधी राशि पहले ही जमा करानी होगी. इसके अलावा विभाग पर्यावरण और उत्खनन की अनुमति लेने के बाद ही खदान को ठेकेदार को सौंपेगा.Read More


निर्विरोध चुनी गई पंचायतों का सम्मान
ग्राम पंचायतों के चुनाव के समय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि जो भी पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित होंगी, उन्हें प्रदेश सरकार पुरस्कृत करेगी. पंचायत चुनाव के सात महीने बाद सीएम हाऊस पर समरस पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक कर सात करोड़ 39 लाख की राशि हस्तांरित की.Read More


मध्य प्रदेश में बाबाओं और नेताओं की जुगलबंदी
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में कथा वाचकों की खासी पूछ परख हो गई है. दोनों ही दलों के नेता मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने के लिए ललायित रहते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री राजा और महाराजा के साथ नजर आएंगे.Read More


बीजेपी की महिलाओं का कांग्रेस पर हमला
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा जब 'लाडली बहना योजना' लांच की गई थी तो कांग्रेस के नेताओं ने इसपर जमकर सवाल खड़े किए थे. अब जब कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना लांच की है, तो बीजेपी के दिग्गज नेता हमलावर हो गए हैं. राजधानी भोपाल में बीजेपी की तीन महिला नेताओं ने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर कहा है कि जो पार्टी महिलाओं को 'आइटम' और 'टंच माल' तहती है, वह क्या नारी का सम्मान करेंगे. यह तो मध्य प्रदेश के साथ नया धोखा है.Read More


चीते की मौत पर बोले अखिलेश यादव
मध्य प्रदेश स्थित कूनो पार्क में चीतों की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता ने मांग की है कि चीतों की मौत के मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो. उन्होंने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला. एक ट्वीट में अखिलेश ने कहा- कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है. केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे.Read More


ये भी पढ़ें


Cheetah in India: चीतों को मुकुंदरा लाने में NTCA सबसे बड़ी बाधा, कांग्रेस विधायक ने बताया कि कौन नेता ला सकता है चीता