लाडली बहन योजना की राशि बढ़ेगी? : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक और मास्टरस्ट्रोक मारा है. सीएम शिवराज ने शनिवार को प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की. इसके साथ ही जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित मेगा इवेंट में सीएम चौहान ने कहा कि ये योजना एक हजार रुपये से शुरू हुई है, लेकिन निकट भविष्य में बहनों को इस योजना में 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. Read More


बिजली कटौती से परेशान है इंदौर
इंदौर जिले में विद्युत वितरण कंपनी ये दावा करती है कि यहां 23 घंटे 58 मिनट बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन बिजली की लगातार आंख मिचौली से कंपनी का यह दावा झूठा साबित हो रहा है. बिजली कंपनी के कर्मचारी मानते है की संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के कारण यह हालात बन रहे हैं. साथ ही प्री मॉनसून मेंटेनेंस भी अब कागजों पर ही हो रहा है.Read More


महाकाल की शरण में डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार रविवार को भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए.उन्होंने महाकाल के सेनापति काल भैरव का भी आशीर्वाद लिया. महाकाल का दर्शन करने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने राज्य की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कर्नाटक से भी बड़ी जीत मिलेगी.Read More


लाडली बहना योजना बनाम नारी सम्मान योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि लाडली बहना योजना केवल एक हजार रुपये प्रति माह पर ही नहीं रुकेगी, बल्कि इसे धीरे-धीरे 3 हजार रुपये प्रति महीने तक लाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए बहनों को थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अब कांग्रेस की नारी सम्मान योजना इसके आगे बौनी दिखाई दे रही है.Read More


कब खुलेंगे भोपाल के स्कूल?
प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में इस बार नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत 15 जून से नहीं हो सकेंगी. भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि अत्याधिक गर्मी की वजह से 19 जून के बाद ही स्कूल खुल सकेंगे. बता दें इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से भोपाल कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. Read More


ये भी पढ़ें


Khel Mahakumbh: मध्य प्रदेश में खेल महाकुंभ का आगाज, पहले दिन इन राज्यों ने दिखाया अपना दम