सतपुड़ा भवन की आग: भोपाल (Bhopal) स्थित प्रदेश के सबसे बड़े प्रशासनिक भवनों में से एक सतपुड़ा भवन के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को चार बजे आग  लग गई. इसके बाद आग की लपटों में धीरे-धीरे पूरा सतपुड़ा भवन आ गया.  शुरुआती जानकारी के अनुसार, भवन के तीसरे तल के एसी में स्पारकिंग होने और कंप्रेसर में भयंकर ब्लास्ट होने से पूरी ऐसी लाइन आग की चपेट में गई और तल पर लगे सभी एसी के कंप्रेसर ब्लास्ट करने लगे. Read More


कांग्रेस ने की जांच की मांग
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 12000 से ज्यादा फाइल जल चुकी है. इस मामले में आप स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाना चाहिए.Read More


अपनी ही सरकार पर हमलावर हुईं उमा भारती
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा की है. भोपाल में स्वास्थ्य लाभ ले रही उमा भारती ने सोमवार को एक के बाद एक सात ट्वीट करते हुए सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई. उन्होंने प्रदेश के नेताओं और अफसरों से अपील की है कि वे अपना इलाज किसी इमरजेंसी के अलावा सिर्फ सरकारी अस्पताल में ही कराएं. इसके साथ ही उमा भारती ने राज्य सरकार के भव्य आयोजनों पर भी उंगली उठाई है. Read More


विधानसभा चुनाव की तैयारियां
मध्य प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. इन चुनावों को लेकर एक और जहां सियासी दल मैदान में उतर गए हैं, वहीं जिला प्रशासन और स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में उन तमाम विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें चुनाव से जुड़ें कई अहम बिंदु शामिल थे. Read More


शिवराज के मंत्री पर हमलावर हुई कांग्रेस
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के मास्टर प्लान को लेकर शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री और उनके परिवार के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान को गलत तरीके से पास किया गया है. वहीं मंत्री मोहन यादव का कहना है कि भू माफियाओं से मिलकर कांग्रेस नेता अवैध कॉलोनी काटना चाहते हैं. Read More


ये भी पढ़ें


Satpuda Bahwan Fire: सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद सीएम शिवराज ने की रिव्यू मीटिंग, दिए अहम निर्देश