मध्य प्रदेश में मानसून कब तक आएगा: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून के आने तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 18 जून से 20 जून के बीच बारिश का दौर शुरू होने का दावा किया है.प्रदेश में 25 जून तक झमाझम बारिश शुरू होने का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से  इस साल दूसरे प्रदेशों की तुलना में मध्य प्रदेश में  गर्मी कम पड़ी है.Read More


मध्य प्रदेश में कब से खुलेंगे स्कूल
भोपाल के बाद अब पूरे मध्य प्रदेश में 20 जून से स्कूल खुलेंगे. इसके आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दे दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी के चलते यह निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में लिखा कि वर्तमान में भीषण गर्मी और तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए अब ग्रीष्मकालीन अवकाश को 19 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूल अब 20 जून से खुलेंगे. Read More


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब आएंगे एमपी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को राज्य का दौरा करेंगे हैं. अमेरिका से लौटने के बाद पीएम मोदी का अगला दौरा भोपाल का होगा. पीएम मोदी 22 से 25 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे.Read More


सेंट्रल जीएसटी के पांच अधिकारी गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी के एक अधिकारी सहित पांच लोगों को एक करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथ ट्रेप किया है.उन्हें रिश्वत की सात लाख की रकम लेते गिरफ्तार किया गया.देर रात आरोपियों के घर से भी लाखों रुपये जब्त करने की खबर है.आरोपियों को आज मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.Read More


कांग्रेस किस बात पर कर रही है होमवर्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव अभियान का शंखनाद किया. इसके बाद कांग्रेस एक्टिव हो गई है. प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता से पांच गारंटी पूरी करने का वादा किया. इनमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, किसानों की कर्जमाफी और आम जनता के लिए 100 यूनिट तक फ्री बिजली और 200 यूनिट तक का बिल आधा करना शामिल है. Read More


ये भी पढ़ें


MP High Court News: जस्टिस रोहित आर्य MP में नर्सिंग कॉलेजों को बताया बड़ा घोटाला, डीएमई की यह सख्त टिप्पणी