कर्नाटक के फैसले पर एमपी में राजनीति: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून को वापस ले लिया है. इसे लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे कर्नाटक सरकार के फैसले को देखते हुए मध्य प्रदेश में आने वाले समय में अपना फैसला लें कि वह किसके साथ जाएंगे? कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार के कामकाज पर नजर रख रही है. कांग्रेस सरकार द्वारा कर्नाटक में लिए जा रहे फैसले को मध्य प्रदेश की राजनीति में लगातार जनता के बीच रखा जा रहा है. Read More


पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को मध्य प्रदेश प्रवास के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल हो रहा है.प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का धार जानें का कार्यक्रम कैंसिल हो रहा है,उसकी जगह वे शहडोल में सिकल सेल एनीमिया से जुड़े बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि आदिवासी वोटों के हिसाब से पीएम मोदी का धार की बजाय शहडोल ज्यादा प्रभावशाली रहेगा. इसी वजह से सिकल सेल एनीमिया से जुड़े कार्यक्रम के लिए शहडोल का चुनाव किया गया है.Read More


मध्य प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश की पहचान पूरे देश में टाइगर स्टेट के रूप में होती है, क्योंकि पूरे देश के अंदर सबसे अधिक बाघों की संख्या केवल यहीं पाई जाती है. मध्य प्रदेश का वन क्षेत्र हमेशा से टाइगरों की पहली पसंद रहा है. मध्य प्रदेश के अंदर वर्तमान में 6 टाइगर रिजर्व हैं. इनमें कान्हा किसली और बांधवगढ़ राष्ट्रीय स्तर की पहचान वाले टाइगर रिजर्व हैं.अब नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने एक बार फिर से केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय की मंजूरी के बाद मध्य प्रदेश के नौरादेही और वीरांगना दुर्गावती अभयारण्य (Rani Durgavati Wildlife Sanctuary) को मिलाकर मध्य प्रदेश में सातवें टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है. Read More


रिश्वत लेते हुए CMHO गिरफ्तार


मध्य प्रदेश के आगर मालवा में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सीएमएचओ ने संविदा चिकित्सक की अच्छी रिपोर्ट बनाने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. सौदेबाजी के बाद 10 हजार रुपये घूस के तौर पर देने की बात तय हुई थी. इसके बाद पीड़ित चिकित्सक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की.Read More


पीएम मोदी देंगे दो वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर  और भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. यह कार्यक्रम भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित होगा. यह ट्रेन सिर्फ 4.30 घंटे में भोपाल से जबलपुर पहुंच जाएगी.Read More


ये भी पढ़ें


Gwalior News: ग्वालियर में पत्नी ने पार की क्रूरता की सारी हदें, इस बात पर पति के प्राइवेट पार्ट पर उड़ेला खौलता तेल